ETV Bharat / state

IPL में शानदार पिच बनाने के लिए इकाना स्टेडियम के स्टाफ को मिलेगा 25 लाख रुपये का इनाम - Ekana Stadium staff to get reward

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के कर्मचारियों को IPL को लेकर शानदार पिच बनाने के लिए 25 लाख रुपये का इनाम मिलेगा.

Etv Bharat
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के कर्मचारियों को मिलेगा इनाम (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 4:29 PM IST

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग में पिछली बार के मुकाबले इस बार बेहतरीन पिच बनाने के लिए लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को BCCI, 25 लाख रुपये का पुरस्कार देगी. इस बार यहां कई मैच में 200 से अधिक रन बनाए गए थे. वहीं पिछली बार ये पिच डेढ़ सौ रन को तरस रही थी.

आईपीएल 2024 का सीजन समाप्त हो गया है और कोलकाता नाइट राइडर्स विजेता बनी है. इस सीजन को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों से लेकर ग्राउंड स्टाफ ने काफी मेहनत की है. इसी के मद्देनजर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी 10 स्टेडियम के ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर्स के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है. 10 नियमित आईपीएल स्थानों पर ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर प्रत्येक को 25 लाख और तीन अतिरिक्त स्थानों के ग्राउंड स्टाफ को 10 लाख रुपये मिलेंगे.

समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए जताया आभार: आईपीएल का 17वां संस्करण विगत रविवार को संपन्न हुआ जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपना तीसरा खिताब जीता था. इसके बाद बीसीसीआई सचिव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि हमारे सफल टी20 सीज़न के गुमनाम नायक अविश्वसनीय ग्राउंड स्टाफ हैं, जिन्होंने कठिन मौसम की स्थिति में भी शानदार पिचें बनाने के लिए अथक प्रयास किया. हमारी सराहना के प्रतीक के रूप में, 10 नियमित आईपीएल स्थानों पर ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर को प्रत्येक को 25 लाख रुपये मिलेंगे और 3 अतिरिक्त स्थानों पर प्रत्येक को 10 लाख रुपये मिलेंगे.

देशभर के 13 स्थानों पर खेला गया आईपीएल: इस साल का आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स द्वारा अपने शेड्यूल में एक अतिरिक्त घरेलू स्थल जोड़ने के बाद देशभर के 13 स्थानों पर खेला गया. दिल्ली ने अपने कुछ मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के अलावा विशाखापट्टनम में खेले, पंजाब ने मुल्लांपुर के अलावा धर्मशाला में खेले जबकि राजस्थान ने जयपुर के बाद गुवाहाटी को अपना दूसरा घरेलू मैदान चुना.

लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में इस बार कुल खेले गए सात मैचों कई बार लगभग 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया गया. कोई भी मैच ऐसा नहीं हुआ, जिसमें डेढ़ सौ से कम रन बनाए गए. जबकि पिछले आईपीएल में बेंगलुरु के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम सवा सौ रन स्कोर को भी चेज नहीं कर सकी थी. इसके बाद विश्व कप में भी कुल पांच मैचों में केवल एक ही ऐसा मुकाबला रहा, जिसमें 300 से अधिक रन 50 ओवर में बनाए जा सके थे. मगर इस बार इकाना स्टेडियम की पिच पूरी तरह से बदली हुई नजर आई.

ये भी पढ़ें- गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग में पिछली बार के मुकाबले इस बार बेहतरीन पिच बनाने के लिए लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को BCCI, 25 लाख रुपये का पुरस्कार देगी. इस बार यहां कई मैच में 200 से अधिक रन बनाए गए थे. वहीं पिछली बार ये पिच डेढ़ सौ रन को तरस रही थी.

आईपीएल 2024 का सीजन समाप्त हो गया है और कोलकाता नाइट राइडर्स विजेता बनी है. इस सीजन को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों से लेकर ग्राउंड स्टाफ ने काफी मेहनत की है. इसी के मद्देनजर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी 10 स्टेडियम के ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर्स के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है. 10 नियमित आईपीएल स्थानों पर ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर प्रत्येक को 25 लाख और तीन अतिरिक्त स्थानों के ग्राउंड स्टाफ को 10 लाख रुपये मिलेंगे.

समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए जताया आभार: आईपीएल का 17वां संस्करण विगत रविवार को संपन्न हुआ जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपना तीसरा खिताब जीता था. इसके बाद बीसीसीआई सचिव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि हमारे सफल टी20 सीज़न के गुमनाम नायक अविश्वसनीय ग्राउंड स्टाफ हैं, जिन्होंने कठिन मौसम की स्थिति में भी शानदार पिचें बनाने के लिए अथक प्रयास किया. हमारी सराहना के प्रतीक के रूप में, 10 नियमित आईपीएल स्थानों पर ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर को प्रत्येक को 25 लाख रुपये मिलेंगे और 3 अतिरिक्त स्थानों पर प्रत्येक को 10 लाख रुपये मिलेंगे.

देशभर के 13 स्थानों पर खेला गया आईपीएल: इस साल का आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स द्वारा अपने शेड्यूल में एक अतिरिक्त घरेलू स्थल जोड़ने के बाद देशभर के 13 स्थानों पर खेला गया. दिल्ली ने अपने कुछ मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के अलावा विशाखापट्टनम में खेले, पंजाब ने मुल्लांपुर के अलावा धर्मशाला में खेले जबकि राजस्थान ने जयपुर के बाद गुवाहाटी को अपना दूसरा घरेलू मैदान चुना.

लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में इस बार कुल खेले गए सात मैचों कई बार लगभग 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया गया. कोई भी मैच ऐसा नहीं हुआ, जिसमें डेढ़ सौ से कम रन बनाए गए. जबकि पिछले आईपीएल में बेंगलुरु के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम सवा सौ रन स्कोर को भी चेज नहीं कर सकी थी. इसके बाद विश्व कप में भी कुल पांच मैचों में केवल एक ही ऐसा मुकाबला रहा, जिसमें 300 से अधिक रन 50 ओवर में बनाए जा सके थे. मगर इस बार इकाना स्टेडियम की पिच पूरी तरह से बदली हुई नजर आई.

ये भी पढ़ें- गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.