रायपुर : केंद्रीय परिवहन मंत्रालय से मिली स्वीकृति को लेकर बीजेपी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी जोरदार हमला बोला है. बीजेपी के मुताबिक पूर्व में भी नितिन गडकरी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार से कहा था कि आपके पास जितने प्रस्ताव हैं भेज दीजिए मैं सभी प्रस्ताव को मंजूरी दूंगा. लेकिन उन्होंने प्रस्ताव नहीं भेजा और सिर्फ राजनीति करते रहे. इस दौरान बीजेपी ने सड़क की गुणवत्ता में अनिवार्यता और लापरवाही पर वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की भी बात कही है.
कांग्रेस विकास नहीं सिर्फ करती है राजनीति :उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पूर्व में जब गडकरी रायपुर आए थे, उस कार्यक्रम में तात्कालिक मुख्यमंत्री भी मौजूद थे. उस दौरान नितिन गडकरी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि आप जितना प्रस्ताव लाएंगे, मैं सभी को स्वीकृति दूंगा. दूसरे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कहा था, जितना हम मांगते हैं, उससे ज्यादा वे देते हैं. केंद्र की सरकार ने विकास को लेकर कभी भी भेदभाव नहीं किया है.
''तात्कालिक कांग्रेस सरकार की विकास में कोई रुचि नहीं थी. कभी योजना बनाकर भेजते नहीं थे. केवल राजनीतिक करने का काम करते रहे. इतनी बड़ी राशि सरकार की सजकता और काम करने की नीयत से मिली है.'' अरुण साव,डिप्टी सीएम
सड़कों की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं : इस दौरान सड़कों की गुणवत्ता को लेकर भी अरुण साव ने सख्त निर्देश दिए हैं. अरुण साव ने कहा कि जहां भी गुणवत्ता में शिकायत आ रही है, वहां जांच की जा रही है.जांच के बाद कार्रवाई भी की जा रही है.यह कार्रवाई लगातार जारी है.सड़कों की गुणवत्ता से किसी तरह के कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
महाराष्ट्र तक बढ़ेगी कनेक्टिविटी : इस परियोजना के तहत कस्तूरमेटा से महाराष्ट्र सीमा तक 31 किलोमीटर की सड़क निर्माण के लिए 178 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.वहीं रायपुर बलौदा बाजार मार्ग पर खरतोरा चौक से बलौदा बाजार तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाना है. इसके तहत 33 किलोमीटर की सड़क बनाई जानी है. इसके लिए 652 करोड़ रुपए की राशि मंजूरी की गई है.
सीएम के गृह जिले में भी सड़कों का जाल : इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर को भी केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के ओर से बड़ी सौगात दी गई है. इसके तहत गोविंदपुर डुमरी टू लेन बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है.15 किलोमीटर की सड़क के लिए 150 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा रायपुर धमतरी मार्ग पर एमएमआई चौक से शदाणी दरबार तक फोरलेन निर्माण किया जाना है. इस सड़क की लंबाई 6 किलोमीटर होगी, इसके लिए 18 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं.
केंद्र किसी राज्य के साथ नहीं करती पक्षपात : अरुण साव ने इन परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है. अरुण साव ने कहा कि पिछले 5 सालों के प्रावधानों से चार गुना अधिक दिया गया है. इस दौरान अरुण साव ने कहा कि केंद्र सरकार कभी भी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी राज्य के साथ पक्षपात नहीं करती है. पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में भी केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सभी परियोजनाओं को मंजूरी दी थी.