नई दिल्ली: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा. 1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास बनाए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दूसरे चरण में इन रेलवे स्टेशनों, आरओबी व आरयूबी के निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया. पहले चरण में पिछले साल 2023 में देश के 508 रेलवे स्टेशनों के निर्माण और शिलान्यास किया गया था. अमृत भारत स्टेशन के तहत इनका पुनर्निर्माण किया जा रहा है.
दिल्ली डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प: आज जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का लोकार्पण किया गया. उनमें दिल्ली डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशन हैं. इन स्टेशनों में तिलक ब्रिज, बल्लभगढ़, पलवल, फरीदाबाद न्यू टाउन, गुरुग्राम, गोहाना, मेरठ सिटी और मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन शामिल हैं. वहीं, दिल्ली डिवीजन में 30 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास हैं. जो दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हैं. दिल्ली के तिलकब्रिज रेलवे स्टेशन से दिल्ली मंडल के रेलवे स्टेशनों के शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहें.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, "अगले साल तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन के 100 साल पूरे होने वाले हैं. समय की मांग थी कि इस रेलवे स्टेशन का विकास किया जाए. रेलवे स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे रोजगार भी बढ़ेगा. स्टेशन के बेहतर सुविधाओं से यात्रियों को राहत मिलेगी. अच्छे वेटिंग रूम, कोच इंडिकेटर, एस्केलेटर आदि की सुविधाएं होंगी. पीएम मोदी के प्रयास से दिल्ली से मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन संभव हो रहा है."
- यह भी पढ़ें- विमेंस डे से पहले DMRC करेगा महिलाओं के लिए लाइव आर्ट वर्क प्रतियोगिता का आयोजन, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "पीएम मोदी ने रेलवे के लिए बहुत काम किया है. वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम किया है. दिल्ली के पटेल नगर में आरओबी बना, जिससे लाखों लोगों को राहत मिली है. ऐसे ही नारायणा का भी फुटओवर ब्रिज बनाया गया. रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण से लोगों को रोजगार मिलेगा. आस्था ट्रेन में 1 हजार रुपये से कम का टिकट है, जिसमें खाना पीना भी है."
विकसित भारत के रेलवे स्टेशन कैसे हैं? इस थीम पर विभिन्न प्रतियोगीता कराई गई. प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को उपराज्यपाल वीके सक्सेना, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और दिल्ली डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर सुखविंदर सिंह ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया.