ETV Bharat / state

झूठा प्यार पाने के लिए पति-पत्नी बन रहे खून के प्यासे! पलामू में छह माह में आठ लोगों की अनैतिक संबंध में हत्या - Murder In Illicit Relation - MURDER IN ILLICIT RELATION

Murder in fake love.एक्सट्रा मैरिटल अफेयर में पिछले छह माह में आधा दर्जन से अधिक हत्या की वारदात पलामू में हुई है. कई मामलों में पति ने पत्नी की हत्या कर दी तो कई केस ऐसे भी आए जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 31, 2024, 9:46 PM IST

पलामूः अनैतिक संबंध में हत्या के मामले पलामू में बढ़ गए हैं. झूठा प्यार पाने की चाहत में पति-पत्नी एक-दूसरे के जान के प्यासे बन गए हैं. महिला थाना में पहुंचने वाली शिकायतों में 60 प्रतिशत से भी अधिक शिकायतें अनैतिक संबंध से जुड़ी हुई हैं.

छह माह में आठ हत्या अनैतिक संबंध में

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पिछले छह महीने में पलामू के इलाके में लगभग 63 लोगों की हत्या हुई है. जिसमें से आठ हत्या अनैतिक संबंध में हुई है.कई मामलों में पति ने पत्नी की हत्या की है, जबकि कई मामलों में पत्नी ने अपनी प्रेमी के माध्यम से पति की हत्या करा दी है.

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश

25 जुलाई को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में अजय राम नामक व्यक्ति की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसंधान में चौंकाने वाले तथ्य निकलकर सामने आए. दरअसल, पत्नी ने ही अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के साजिश रची थी. पत्नी के सामने ही प्रेमी ने पति का गला काटा था. पुलिस ने अजय राम के हत्या की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. अजय राम चार बच्चों का पिता था.

पति को मारने के लिए शूटर को दिए पैसे

वहीं दो जुलाई को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में बाइक सवार एक दंपति पर फायरिंग की घटना हुई थी.पुलिस ने जब अनुसंधान किया तो पता चला की पत्नी ने ही अपने प्यार को पाने के लिए पति की हत्या की साजिश रची थी.पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर शूटर को पैसे दिए थे.पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महिला ने प्रेमी के साथ रहने की जताई थी इच्छा

वहीं कुछ दिनों पहले पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक पांच बच्चों की मां यह शिकायत लेकर पहुंची थी को उसका संबंध एक युवक के साथ है. वह उसके साथ शादी करना चाहती है. महिला ने धनबाद में युवक के साथ शादी को लेकर इकरारनामा भी किया था.महिला पलामू की रहने वाली है, जबकि उसका प्रेमी छतरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

कुछ दिन पहले तीन बच्चों की मां भागी थी प्रेमी के साथ

वहीं पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में ही कुछ दिनों पहले एक तीन बच्चों की मां एक अविवाहित युवक के साथ भाग गई थी. बाद में पुलिस ने दोनों को बरामद किया था और वापस पलामू लाया था. महिला युवक के साथ ही रहना चाहती थी.

अनैतिक संबंध के कारण पति और पत्नी के बीच हो रहे झगड़े

अनैतिक संबंध में पति और पत्नी के बीच झगड़े हो रहे हैं. कई बार यह झगड़ा अपराध का स्वरूप ले रहा है. पलामू के मेदिनीनगर, छतरपुर और हुसैनाबाद में महिला थाना है. तीनों थानों में 60 प्रतिशत के करीब जो शिकायत पहुंच रही हैं वह अनैतिक संबंध से जुड़ी हैं. कई मामलों में पत्नी पति पर प्रताड़ित करने की शिकायत लेकर थाना पहुंची हैं. पुलिस के अनुसंधान में यह निकलकर सामने आया है कि पति का अनैतिक संबंध है. अनैतिक संबंध के कारण पति और पत्नी के बीच झगड़े हो रहे हैं.

महिला थाने में पहुंच रहे अनैतिक संबंध के केस

इस संबंध में छतरपुर महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी ने बताया कि अधिकतर मामले अनैतिक संबंध से जुड़े हुए पहुंच रहे हैं. कई मामलों में लोग दूसरे तरीके से प्रताड़ित करने का आरोप लेकर थाना पहुंचते हैं. मामले में जब जांच की जाती है तो अनैतिक संबंध का मामला निकलता है.

काउंसलिंग के माध्यम से भी केस सुलझाने का प्रयास

इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पुलिस शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई करती है. थाना में पहुंचने वाले मामले में काउंसलिंग भी की जाती है और एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई को जाती है. पुलिस के पास अनैतिक संबंध से जुड़ी शिकायतें पहुंच रही हैं.

ये भी पढ़ें-

साढ़ू का पत्नी के साथ अवैध संबंध, हत्या के लिए करता रहा प्लानिंग, अंजाम देने के लिए 12 सालों तक किया इंतजार - Murder in illicit relationship

Murder in Palamu: अवैध संबंध में हत्या, महिला ने भाइयों के साथ मिलकर ली प्रेमी की जान

Palamu Crime News: पिता के बुरे कर्मों की सजा दी गई पुत्र को, हत्या मामले का एक गिरफ्तार

पलामूः अनैतिक संबंध में हत्या के मामले पलामू में बढ़ गए हैं. झूठा प्यार पाने की चाहत में पति-पत्नी एक-दूसरे के जान के प्यासे बन गए हैं. महिला थाना में पहुंचने वाली शिकायतों में 60 प्रतिशत से भी अधिक शिकायतें अनैतिक संबंध से जुड़ी हुई हैं.

छह माह में आठ हत्या अनैतिक संबंध में

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पिछले छह महीने में पलामू के इलाके में लगभग 63 लोगों की हत्या हुई है. जिसमें से आठ हत्या अनैतिक संबंध में हुई है.कई मामलों में पति ने पत्नी की हत्या की है, जबकि कई मामलों में पत्नी ने अपनी प्रेमी के माध्यम से पति की हत्या करा दी है.

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश

25 जुलाई को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में अजय राम नामक व्यक्ति की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसंधान में चौंकाने वाले तथ्य निकलकर सामने आए. दरअसल, पत्नी ने ही अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के साजिश रची थी. पत्नी के सामने ही प्रेमी ने पति का गला काटा था. पुलिस ने अजय राम के हत्या की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. अजय राम चार बच्चों का पिता था.

पति को मारने के लिए शूटर को दिए पैसे

वहीं दो जुलाई को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में बाइक सवार एक दंपति पर फायरिंग की घटना हुई थी.पुलिस ने जब अनुसंधान किया तो पता चला की पत्नी ने ही अपने प्यार को पाने के लिए पति की हत्या की साजिश रची थी.पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर शूटर को पैसे दिए थे.पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महिला ने प्रेमी के साथ रहने की जताई थी इच्छा

वहीं कुछ दिनों पहले पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक पांच बच्चों की मां यह शिकायत लेकर पहुंची थी को उसका संबंध एक युवक के साथ है. वह उसके साथ शादी करना चाहती है. महिला ने धनबाद में युवक के साथ शादी को लेकर इकरारनामा भी किया था.महिला पलामू की रहने वाली है, जबकि उसका प्रेमी छतरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

कुछ दिन पहले तीन बच्चों की मां भागी थी प्रेमी के साथ

वहीं पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में ही कुछ दिनों पहले एक तीन बच्चों की मां एक अविवाहित युवक के साथ भाग गई थी. बाद में पुलिस ने दोनों को बरामद किया था और वापस पलामू लाया था. महिला युवक के साथ ही रहना चाहती थी.

अनैतिक संबंध के कारण पति और पत्नी के बीच हो रहे झगड़े

अनैतिक संबंध में पति और पत्नी के बीच झगड़े हो रहे हैं. कई बार यह झगड़ा अपराध का स्वरूप ले रहा है. पलामू के मेदिनीनगर, छतरपुर और हुसैनाबाद में महिला थाना है. तीनों थानों में 60 प्रतिशत के करीब जो शिकायत पहुंच रही हैं वह अनैतिक संबंध से जुड़ी हैं. कई मामलों में पत्नी पति पर प्रताड़ित करने की शिकायत लेकर थाना पहुंची हैं. पुलिस के अनुसंधान में यह निकलकर सामने आया है कि पति का अनैतिक संबंध है. अनैतिक संबंध के कारण पति और पत्नी के बीच झगड़े हो रहे हैं.

महिला थाने में पहुंच रहे अनैतिक संबंध के केस

इस संबंध में छतरपुर महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी ने बताया कि अधिकतर मामले अनैतिक संबंध से जुड़े हुए पहुंच रहे हैं. कई मामलों में लोग दूसरे तरीके से प्रताड़ित करने का आरोप लेकर थाना पहुंचते हैं. मामले में जब जांच की जाती है तो अनैतिक संबंध का मामला निकलता है.

काउंसलिंग के माध्यम से भी केस सुलझाने का प्रयास

इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पुलिस शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई करती है. थाना में पहुंचने वाले मामले में काउंसलिंग भी की जाती है और एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई को जाती है. पुलिस के पास अनैतिक संबंध से जुड़ी शिकायतें पहुंच रही हैं.

ये भी पढ़ें-

साढ़ू का पत्नी के साथ अवैध संबंध, हत्या के लिए करता रहा प्लानिंग, अंजाम देने के लिए 12 सालों तक किया इंतजार - Murder in illicit relationship

Murder in Palamu: अवैध संबंध में हत्या, महिला ने भाइयों के साथ मिलकर ली प्रेमी की जान

Palamu Crime News: पिता के बुरे कर्मों की सजा दी गई पुत्र को, हत्या मामले का एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.