जैसलमेर: जिले के पोकरण में एलएनटी कंपनी के गेस्ट हाउस से सोमवार दोपहर को बदमाशों ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर का अपहरण कर लिया तथा कंपनी के अधिकारियों से 12 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इधर, अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी करवाई. लोकेशन के आधार पर नागौर पुलिस को सूचना दी. तीन थानों की पुलिस ने पीछा कर नागौर के रोल थाना क्षेत्र के हरिमा टोल पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उसे छुड़वा लिया. इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर सुदर्शन ने आठ लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुदर्शन गांधी सोमवार को कंपनी के गेस्ट हाउस में बैठे थे. इस दौरान बोलेरो में सवार होकर 7-8 बदमाश गेस्ट हाउस पहुंचे. बदमाशों ने मैनेजर का अपहरण करने का प्रयास किया. इस दौरान स्टाफ के लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश मैनेजर को बोलेरो में डालकर भाग गए. कंपनी के कार्मिकों ने पोकरण थाना पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि उसके बाद पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए नागौर तथा फलोदी एसपी को सूचना देकर नाकाबन्दी कर सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
लेन देन से जुड़ा है मामला: पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पूरा मामला कम्पनी और ठेकेदार के बीच आपसी लेन देन का है. इसके चक्कर में प्रोजेक्ट मैनेजर का अपहरण किया गया था, जबकि पेमेंट पूर्व में क्लियर हो चुका था. हमारी टीमों ने चंद घण्टों मामले की तह तक पहुंचकर खुलासा कर दिया है. वहीं आठ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.
इन 8 को पुलिस ने किया गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में मोहित कुमार पुत्र श्यामबाबू, सुमित कुमार पुत्र मुंशीलाल, संदीप पुत्र बृजेश, रविसिंह पुत्र रामसिंह, शैलेश कुमार पटेल पुत्र इंद्रजीत पटेल, सुरेंद्र कुमार पटेल पुत्र रामाश्रम पटेल, नरेंद्र कुमार पुत्र रामाश्रम पटेल, आशीष कुमार पुत्र बृजेश कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी उत्तरप्रदेश के निवासी हैं.