पटना: आज सोमवार को पूरे देश में बकरीद मनाई जा रही है. इस कड़ी में राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हर साल की तरह इस साल भी नमाजियों के द्वारा नवाज अदा की गई. वहीं सैकड़ों की संख्या में आए नमाजियों के लिए खास इंतजाम किए गए, जिसका जायजा लेने के लिए प्रशासन के अधिकारी और जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक खुद गांधी मैदान पहुंचे. उन्होंने बकरीद के मौके पर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की है.
गांधी मैदान में खास इंतजाम: वहीं गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी और एम्बुलेंस टीम भी की व्यवस्था की गई है. बता दें कि राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हर साल बकरीद के दिन यहां नवाज अदा की जाती है. वहीं बकरीद के मौके पर मुसलमान समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से नवाज अदा की तथा शहर के कई अन्य ईदगाहों एवं जमा मस्जिदों में भी बकरीद की नवाज अदा की गई.
ईदगाह और मस्जिदों में विशेष नमाज: नमाज अदा करने के दौरान नमाजियों ने अमन चैन की दुआ मांगी एक दूसरे से गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी. वहीं छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने साफ तौर से कहा कि बकरीद आस्था का त्यौहार है और इस त्यौहार को वो सद्भाव और भाईचारे से मनाते हैं. यह ईद-उल-अजहा, ईद के बाद दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है, इस दिन ईदगाह और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है.
"गर्मी को देखते हुए मेडिकल की टीम को यहां रखा गया है ताकि किसी को कोई भी समस्या होने पर तुरंत मेडिकल सुविधा दी जा सके. वहीं ठंडे जल का भी इंतजाम किया गया है."-शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी, पटना