हाथरस : NH 93 बाईपास पर गांव जोगिया के निकट ईको और एक निजी संस्थान की स्कूल बस में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में ईको सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
आगरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बोदला इलाके के नारायण नगर के कुछ लोग सोमवार को ईको में सवार होकर अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस के निकट जवां थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में एक गमी में शामिल होने गए थे. यह सभी लोग जब वहां से आगरा लौट रहे थे तभी हाथरस में बाईपास पर गांव जोगिया के निकट इको सामने से आ रही एक निजी संस्थान की स्कूल बस से टकरा गई.
हादसे में उषा (55) पत्नी अशोक कुमार और विमल (35) पुत्र सुरेश निवासीगण नारायण नगर की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा मुन्नी देवी, सुरेश, सर्वेश, पवन और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में बच्चे सवार थे, जिन्हें वाहनों के टकराने पर झटका लगा. कुछ बच्चों को हल्की चोट भी लगी. सीओ रामप्रवेश राय ने बताया कि बाईपास पर जोगिया के पास एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है. कुछ लोग घायल हुए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि अभी तीन दिन पहले ही बाईपास पर रफ्तार का कहर देखने को मिला था, जहां ओवरटेक करने के चक्कर में मैक्स लोडर और रोडवेज बस की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 17 लोगों की जान चली गई थी.