ETV Bharat / state

ईको और स्कूल बस की टक्कर महिला समेत दो लोगों की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल - Accident In Hathras - ACCIDENT IN HATHRAS

NH 93 बाईपास पर गांव जोगिया के निकट ईको और एक निजी संस्थान की स्कूल बस में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में ईको सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई.

हाथरस हादसे में दो लोगों की मौत.
हाथरस हादसे में दो लोगों की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 7:17 PM IST

हाथरस : NH 93 बाईपास पर गांव जोगिया के निकट ईको और एक निजी संस्थान की स्कूल बस में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में ईको सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हादसे में स्कूल बस सवार कुछ बच्चों को भी हल्की चोटें आई हैं.
हादसे में स्कूल बस सवार कुछ बच्चों को भी हल्की चोटें आई हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)

आगरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बोदला इलाके के नारायण नगर के कुछ लोग सोमवार को ईको में सवार होकर अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस के निकट जवां थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में एक गमी में शामिल होने गए थे. यह सभी लोग जब वहां से आगरा लौट रहे थे तभी हाथरस में बाईपास पर गांव जोगिया के निकट इको सामने से आ रही एक निजी संस्थान की स्कूल बस से टकरा गई.

हादसे में उषा (55) पत्नी अशोक कुमार और विमल (35) पुत्र सुरेश निवासीगण नारायण नगर की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा मुन्नी देवी, सुरेश, सर्वेश, पवन और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में बच्चे सवार थे, जिन्हें वाहनों के टकराने पर झटका लगा. कुछ बच्चों को हल्की चोट भी लगी. सीओ रामप्रवेश राय ने बताया कि बाईपास पर जोगिया के पास एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है. कुछ लोग घायल हुए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि अभी तीन दिन पहले ही बाईपास पर रफ्तार का कहर देखने को मिला था, जहां ओवरटेक करने के चक्कर में मैक्स लोडर और रोडवेज बस की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 17 लोगों की जान चली गई थी.

यह भी पढ़ें : हाथरस में बड़ा हादसा, रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर से 15 लोगों की मौत और 19 घायल, पीएम-सीएम ने जताया दुख - Major Accident Hathras

हाथरस : NH 93 बाईपास पर गांव जोगिया के निकट ईको और एक निजी संस्थान की स्कूल बस में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में ईको सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हादसे में स्कूल बस सवार कुछ बच्चों को भी हल्की चोटें आई हैं.
हादसे में स्कूल बस सवार कुछ बच्चों को भी हल्की चोटें आई हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)

आगरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बोदला इलाके के नारायण नगर के कुछ लोग सोमवार को ईको में सवार होकर अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस के निकट जवां थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में एक गमी में शामिल होने गए थे. यह सभी लोग जब वहां से आगरा लौट रहे थे तभी हाथरस में बाईपास पर गांव जोगिया के निकट इको सामने से आ रही एक निजी संस्थान की स्कूल बस से टकरा गई.

हादसे में उषा (55) पत्नी अशोक कुमार और विमल (35) पुत्र सुरेश निवासीगण नारायण नगर की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा मुन्नी देवी, सुरेश, सर्वेश, पवन और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में बच्चे सवार थे, जिन्हें वाहनों के टकराने पर झटका लगा. कुछ बच्चों को हल्की चोट भी लगी. सीओ रामप्रवेश राय ने बताया कि बाईपास पर जोगिया के पास एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है. कुछ लोग घायल हुए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि अभी तीन दिन पहले ही बाईपास पर रफ्तार का कहर देखने को मिला था, जहां ओवरटेक करने के चक्कर में मैक्स लोडर और रोडवेज बस की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 17 लोगों की जान चली गई थी.

यह भी पढ़ें : हाथरस में बड़ा हादसा, रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर से 15 लोगों की मौत और 19 घायल, पीएम-सीएम ने जताया दुख - Major Accident Hathras

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.