अल्मोड़ा: एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन ने अल्मोड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक एवं पिथौरागढ़ के मुख्य शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने ओर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया. मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में धरना देकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.आरोपियों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की गई.
एसोसिएशन मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भेसोड़ा ने कहा अल्मोड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जो एक विद्यालय से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को साथ लेकर गए थे उन पर वहां प्रशासन की मौजूदगी में जान से मारने की धमकी सहित गली गलौच की गई. जिसकी रिपोर्ट थाने में करा दी गई थी, लेकिन आज तक उसमें कोई कार्रवाई प्रशासन की ओर से नहीं की गई. उन्होंने कहा ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ के मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ भी हुआ. उनके द्वारा भी पिथौरागढ़ में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन अभी तक आरोपी खुले आम घूम रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उनका आंदोलन और तेज किया जाएगा.
महामंत्री मुकेश जोशी ने कहा अधिकारियों से अभद्रता करते हुए आरोपियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर एससी एसटी केस में फंसाने सहित जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होना शासन प्रशासन की कार्य प्रणाली को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि जल्द आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आगे की रणनीति तैयार कर आंदोलन को उग्र किया जाएगा. धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बोरा, जिला सचिव मुकेश चन्द्र जोशी, योगेंद्र सिंह बिष्ट, अवनीश पड़ियार, दीपिका मिश्रा, बलवंत तड़ागी, देवेंद्र नेगी, चंद्रशेखर पांडे, मोहित पांडे, राजा नेगी, जगदीश सिंह, महेंद्र भोज, सुमित कनवाल, सुरेंद्र कुमार, भुवन संग आदि मौजूद रहे.