ETV Bharat / state

प्रवेशोत्सव के दौरान छात्रों का हो उत्साह के साथ स्वागत, कक्षा में न ले जाया जाए मोबाइल - शिक्षा मंत्री - Education Minister Madan Dilawar - EDUCATION MINISTER MADAN DILAWAR

शिक्षा मत्री मदन दिलावर ने बुधवार को शिक्षा संकुल में वीसी कर संभाग, जिला, ब्लॉक और पंचायतस्तरीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकित बच्चों का जोर-शोर से स्वागत कर उत्साहवर्द्धन करने के निर्देश दिए हैं.

शिक्षा मत्री मदन दिलावर
शिक्षा मत्री मदन दिलावर (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 9:29 AM IST

जयपुर. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी विद्यालयों में खेल मैदान जरूरी है. ये कहना है प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का. दिलावर ने खेल मैदानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने और खेल मैदान रहित विद्यालयों के लिए मैदान आवंटित करवाने के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकित बच्चों का जोर-शोर से स्वागत करने, आरटीई के संबंध में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री ने कक्षा में मोबाइल न ले जाने के पुराने आदेश पर भी जोर दिया.

स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को शिक्षा संकुल में वीसी कर संभाग, जिला, ब्लॉक और पंचायतस्तरीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकित बच्चों का जोर-शोर से स्वागत कर उत्साहवर्द्धन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आरटीई के संबंध में प्राप्त शिकायतों का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने, बोर्ड परीक्षा में छात्रों को सत्रांक देने में सावधानी बरतने, कक्षा में मोबाईल न ले जाने, गांव में रात्रि विश्राम करने, अध्यापकों को तैयारी के साथ कक्षा में जाने, प्रार्थना के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों को जारी रखने, विद्यालय समय में किसी भी धार्मिक गतिविधि से दूर रहने, पट्टा विहीन विद्यालयों के लिए पट्टे जारी करवाने, विद्यालयों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और विद्यालय को प्राप्त सामग्री का वितरण समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ बीते वर्षों की तुलना में अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए धन्यवाद दिया.

पढ़ें: अब स्कूल में टीचर इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे मोबाइल, ड्यूटी आवर्स में पूजा व नमाज पर गए तो होगी कार्रवाई

शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी विद्यालयों में खेल मैदान जरूरी है. खेल मैदानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो और खेल मैदान रहित विद्यालयों के लिए मैदान आवंटित करवाने के लिए सार्थक प्रयास करें. इस दौरान अमृत पर्यावरण महोत्सव के दौरान विद्यालयों में नामांकित छात्रों को अपने परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर पौधे लगाने का लक्ष्य दिया. साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के भी निर्देश दिए.

वहीं वीसी में शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने स्मार्ट क्लास रूम का अधिकतम उपयोग करने, आंगनवाड़ी के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने और कम परीक्षा परिणाम वाले 25 विद्यालयों का जिलेवार चयन कर कारणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए. वहीं राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय और पीएम श्री विद्यालयों के संचालन पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा, जबकि माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रवेशोत्सव के दौरान डिजिटल एप के माध्यम से सर्वे के बारे में बताया. साथ ही जनप्रतिनिधि और प्रशासन का सहयोग लेकर सर्वे में चिह्नित बालकों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वीसी के दौरान प्रवेशोत्सव पोस्टर का विमोचन भी किया गया. पोस्टर में विद्यालय के श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले चार टॉपर छात्रों के फोटो लगाकर प्रदर्शित किए जाएंगे.

जयपुर. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी विद्यालयों में खेल मैदान जरूरी है. ये कहना है प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का. दिलावर ने खेल मैदानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने और खेल मैदान रहित विद्यालयों के लिए मैदान आवंटित करवाने के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकित बच्चों का जोर-शोर से स्वागत करने, आरटीई के संबंध में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री ने कक्षा में मोबाइल न ले जाने के पुराने आदेश पर भी जोर दिया.

स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को शिक्षा संकुल में वीसी कर संभाग, जिला, ब्लॉक और पंचायतस्तरीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकित बच्चों का जोर-शोर से स्वागत कर उत्साहवर्द्धन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आरटीई के संबंध में प्राप्त शिकायतों का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने, बोर्ड परीक्षा में छात्रों को सत्रांक देने में सावधानी बरतने, कक्षा में मोबाईल न ले जाने, गांव में रात्रि विश्राम करने, अध्यापकों को तैयारी के साथ कक्षा में जाने, प्रार्थना के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों को जारी रखने, विद्यालय समय में किसी भी धार्मिक गतिविधि से दूर रहने, पट्टा विहीन विद्यालयों के लिए पट्टे जारी करवाने, विद्यालयों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और विद्यालय को प्राप्त सामग्री का वितरण समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ बीते वर्षों की तुलना में अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए धन्यवाद दिया.

पढ़ें: अब स्कूल में टीचर इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे मोबाइल, ड्यूटी आवर्स में पूजा व नमाज पर गए तो होगी कार्रवाई

शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी विद्यालयों में खेल मैदान जरूरी है. खेल मैदानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो और खेल मैदान रहित विद्यालयों के लिए मैदान आवंटित करवाने के लिए सार्थक प्रयास करें. इस दौरान अमृत पर्यावरण महोत्सव के दौरान विद्यालयों में नामांकित छात्रों को अपने परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर पौधे लगाने का लक्ष्य दिया. साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के भी निर्देश दिए.

वहीं वीसी में शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने स्मार्ट क्लास रूम का अधिकतम उपयोग करने, आंगनवाड़ी के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने और कम परीक्षा परिणाम वाले 25 विद्यालयों का जिलेवार चयन कर कारणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए. वहीं राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय और पीएम श्री विद्यालयों के संचालन पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा, जबकि माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रवेशोत्सव के दौरान डिजिटल एप के माध्यम से सर्वे के बारे में बताया. साथ ही जनप्रतिनिधि और प्रशासन का सहयोग लेकर सर्वे में चिह्नित बालकों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वीसी के दौरान प्रवेशोत्सव पोस्टर का विमोचन भी किया गया. पोस्टर में विद्यालय के श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले चार टॉपर छात्रों के फोटो लगाकर प्रदर्शित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.