जयपुर. शिक्षण संस्थानों में हिजाब को बैन करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी तिरंगा गर्ल तंजीम मेरानी का सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अनशन तुड़वाया. साथ ही आश्वस्त किया कि स्कूलों में निर्धारित यूनिफॉर्म नहीं पहनने पर सख्त कार्रवाई होगी. इस दौरान शिक्षा मंत्री के साथ ही सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे. अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाली 20 साल की तंजीम मेरानी शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर पूर्ण पाबंदी लगाने, समान नागरिक संहिता लागू करने और नागरिकता संशोधन कानून को जल्द लागू करने की मांग को लेकर बीते पांच दिन से अनशन पर बैठी थी.
सोमवार दोपहर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा तंजीम से मिलने अनशन स्थल पर पहुंचे और उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन देते हुए सचिवालय रवाना हुए. जहां उन्होंने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उन्हें इस विषय से अवगत करवाया. सचिवालय से शिक्षा मंत्री और विधायक एक साथ तिरंगा गर्ल का अनशन तुड़वाने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे. यहां शिक्षा मंत्री ने तंजीम को जूस पिलाकर उसका अनशन तुड़वाया और तंजीम के पिता आमिर मेरानी को उनकी मांगों पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर राजस्थान में जल्द लागू करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें - हिजाब विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, स्कूलों में लागू होगा ड्रेस कोड
इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में स्कूलों की पोशाक निर्धारित है. सभी छात्र-छात्राएं यूनीफॉर्म में ही स्कूल पहुंचे, ये सुनिश्चित किया जाएगा. यदि कहीं उल्लंघन होता मिला तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. दिलावर ने जोर दिया कि स्कूल के लिए पहले से यूनीफॉर्म लागू किया हुआ है. बाकी समान नागरिक संहिता के लिए मंत्री परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा. जबकि नागरिकता संशोधन कानून केंद्र सरकार की योजनानुसार लागू होगा.
इस दौरान मौजूद रहे विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार के वरिष्ठ मंत्री ने तंजीम को आश्वासन दिया है. उनका कहा जरूर पूरा होगा. उन्होंने तंजीम की हिम्मत की सराहना करते हुए उन्हें देश की युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बताया. साथ ही सभी युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने को कहा.