ETV Bharat / state

आखिरकार शिक्षकों के लिए पसीजा शिक्षा विभाग का दिल! गर्मी के कारण स्कूल टाइमिंग में हुआ बदलाव, देखें नया टाइम टेबल - Bihar School Time

School Timings Changed In Bihar: भीषण गर्मी और शिक्षकों की मांग के बाद आखिरकार शिक्षा विभाग ने बिहार में स्कूल टाइमिंग में परिवर्तन किया है. अब सुबह 6:30 से 11:30 तक ही सरकारी विद्यालयों का संचालन होगा. शिक्षकों ने इस फैसले का स्वागत किया है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 6:18 PM IST

School timings changed in Bihar
बिहार में स्कूल टाइमिंग (ETV Bharat)

पटना: शिक्षकों की मांग को बिहार शिक्षा विभाग ने सुन लिया है. गर्मी के दिनों में स्कूल संचालन की टाइमिंग में बदलाव की मांग लंबे समय से शिक्षक कर रहे थे. ऐसे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉक्टर एस सिद्धार्थ के निदेश पर स्कूलों के टाइमिंग चेंज हो गए हैं. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर बताया है कि अब प्रदेश के सरकारी विद्यालय सुबह 6:30 से 11:30 तक चलेंगे. 11:30 के बाद मध्यान भोजन कर कर बच्चों की छुट्टी कर दी जाएगी.

School timings changed in Bihar
बिहार में स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल (ETV Bharat)

बिहार में स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी: शिक्षकों के लिए सुबह 6:30 से 10 मिनट पहले विद्यालय में पहुंचना अनिवार्य है. सुबह 10:50 में सातवीं घंटी समाप्त होने के बाद 11:30 तक बच्चों के लिए स्कूल में खेल-कूद और पेंटिंग की गतिविधि होगी. गौरतलब है कि बुधवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक प्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ से संबंध में मुलाकात की थी. गर्मी के मौसम को देखते हुए स्कूल टाइमिंग में परिवर्तन करने की मांग की थी इसके अलावा शिक्षकों की मुद्दों को भी रखा था. शिक्षा विभाग ने 10 जून से 30 जून तक के लिए यह समय सीमा तय की है.

शिक्षकों ने बताया स्वागत योग्य: शिक्षा विभाग की फैसले को शिक्षक संगठनों ने सराहा है. बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष अमित विक्रम ने कहा की शिक्षा विभाग का यह फैसला स्वागत योग्य है. पूर्व में भी गर्मी के दिनों में इसी अवधि में विद्यालयों का संचालन होते रहा है. अमित विक्रम ने यह भी कहा है कि हालांकि शिक्षकों की गर्मी छुट्टी के बदले 33 दिन ईएल का पत्र जारी नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. वह शिक्षा विभाग से उम्मीद करेंगे कि इस संबंध में भी पत्र जारी हो.

पटना: शिक्षकों की मांग को बिहार शिक्षा विभाग ने सुन लिया है. गर्मी के दिनों में स्कूल संचालन की टाइमिंग में बदलाव की मांग लंबे समय से शिक्षक कर रहे थे. ऐसे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉक्टर एस सिद्धार्थ के निदेश पर स्कूलों के टाइमिंग चेंज हो गए हैं. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर बताया है कि अब प्रदेश के सरकारी विद्यालय सुबह 6:30 से 11:30 तक चलेंगे. 11:30 के बाद मध्यान भोजन कर कर बच्चों की छुट्टी कर दी जाएगी.

School timings changed in Bihar
बिहार में स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल (ETV Bharat)

बिहार में स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी: शिक्षकों के लिए सुबह 6:30 से 10 मिनट पहले विद्यालय में पहुंचना अनिवार्य है. सुबह 10:50 में सातवीं घंटी समाप्त होने के बाद 11:30 तक बच्चों के लिए स्कूल में खेल-कूद और पेंटिंग की गतिविधि होगी. गौरतलब है कि बुधवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक प्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ से संबंध में मुलाकात की थी. गर्मी के मौसम को देखते हुए स्कूल टाइमिंग में परिवर्तन करने की मांग की थी इसके अलावा शिक्षकों की मुद्दों को भी रखा था. शिक्षा विभाग ने 10 जून से 30 जून तक के लिए यह समय सीमा तय की है.

शिक्षकों ने बताया स्वागत योग्य: शिक्षा विभाग की फैसले को शिक्षक संगठनों ने सराहा है. बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष अमित विक्रम ने कहा की शिक्षा विभाग का यह फैसला स्वागत योग्य है. पूर्व में भी गर्मी के दिनों में इसी अवधि में विद्यालयों का संचालन होते रहा है. अमित विक्रम ने यह भी कहा है कि हालांकि शिक्षकों की गर्मी छुट्टी के बदले 33 दिन ईएल का पत्र जारी नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. वह शिक्षा विभाग से उम्मीद करेंगे कि इस संबंध में भी पत्र जारी हो.

ये भी पढ़ें:

राहत की खबर! बिहार में स्कूल की टाइमिंग बदली, भीषण गर्मी से सबसे अधिक बच्चे हुए बेहोश - School Timing Change In Bihar

बिहार में कहर बनकर टूटी गर्मी, 100 से अधिक स्कूली बच्चे बेहोश, शिक्षक और पुलिसकर्मी भी हीट वेव की चपेट में - Bihar Heat Wave

'शिक्षकों की जान लेने पर क्यों तुले हैं' केके पाठक के फैसले पर तेजस्वी ने कहा- 'खुद AC में आराम फरमा रहे सीएम' - Tejashwi Yadav On Bihar Government

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.