गढ़वाः पलामू प्रमंडल में पहली बार ईडी की इंट्री हुई है. टेंडर घोटाला मामले में ईडी की टीम ने गढ़वा में फरार आरोपी हृदयानंद तिवारी के घर में इश्तेहार चिपकाया है. ईडी की टीम सोमवार को गढ़वा पहुंची और पुलिस से सुरक्षा मांगी. पुलिस से सुरक्षा मिलने के बाद ईडी की टीम आरोपी के घर पहुंची. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हृदयानंद तिवारी के खिलाफ 25 जुलाई को इश्तेहार जारी किया गया है और अगले 30 दिनों के अंदर हाजिर होने के लिए कहा गया है.
टेंडर घोटाले के मुख्य आरोपी वीरेंद्र राम से जुड़ा है कनेक्शन
हृदयानंद टेंडर घोटाले के मुख्य आरोपी चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट का स्टाफ रह चुका है. ईडी ने मामले में कई बार हृदयानंद तिवारी को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था. हाजिर नहीं होने के बाद ईडी ने गढ़वा स्थित उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया है.
लंबे समय से गढ़वा नहीं आया है हृदयानंद तिवारी!
स्थानीय लोगों के अनुसार हृदयानंद तिवारी लंबे समय से गढ़वा में नहीं रह रहे हैं.लोगों ने बताया कि हृदयानंद तिवारी का एक घर दिल्ली के पांडव नगर में भी है. बरहाल,ईडी की टीम काफी देर तक गढ़वा स्थित हृदयानंद तिवारी के घर के पास रुकी थी.
गढ़वा में ईडी की दबिश के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म
उधर, जैसे ही यह खबर फैली कि गढ़वा में ईडी की टीम आई है इलाके में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. लोगों को यह आशंका थी कि किसी बड़ी हस्ती के घर ईडी की टीम जाने वाली है, लेकिन ईडी की टीम थाना से सुरक्षा लेने के बाद फरार आरोपी के घर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें-
ईडी का खुलासा: ग्रामीण विकास विभाग में 3000 करोड़ का हुआ घोटाला - Jharkhand tender scam
ईडी दफ्तर में गहमागहमी, मंत्री आलमगीर आलम, पीए से लेकर नौकर तक से होगी पूछताछ - Alamgir Alam