रांची: हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह ने सोरेन के साथ 500 पेज का वाट्सएप चैट किया है. चैट में तबादले के बदले पैसे लेने की बात भी सामने आई है. दरअसल, ईडी ने हेमंत सोरेन से उनके करीबी सहयोगी विनोद सिंह के साथ व्हाट्सएप पर हुई चैट को रिकवर किया है. इसमें कई संपत्तियों का विवरण शामिल है.
व्हाट्सएप चैट में सिर्फ पैसों के आदान-प्रदान की बातें ही नहीं बल्कि कई संपत्तियों के संबंध में गोपनीय जानकारी के साथ-साथ ट्रांसफर पोस्टिंग, सरकारी रिकॉर्ड साझा करने आदि से संबंधित चैट भी शामिल हैं. यहां तक चैट में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित कई दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. अब ईडी रिकवर चैट का मूल्यांकन कर रही है. ईडी के रिमांड पर हेमंत सोरेन से इस सबन्ध में पूछताछ भी की जाएगी.
![ED recovered WhatsApp chats of Hemant Soren](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2024/jh-ran-04-edkhulasha-photo-7200748_07022024174114_0702f_1707307874_816.jpg)
![ED recovered WhatsApp chats of Hemant Soren](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2024/jh-ran-04-edkhulasha-photo-7200748_07022024174114_0702f_1707307874_595.jpg)
![ED recovered WhatsApp chats of Hemant Soren](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2024/jh-ran-04-edkhulasha-photo-7200748_07022024174114_0702f_1707307874_194.jpg)
छापेमारी के दौरान शेल कंपनियों के जरिए निवेश, संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के साक्ष्य एजेंसी को मिले थे. इस दौरान ईडी ने विनोद कुमार सिंह सहित कई संदिग्धों के मोबाइल फोन भी जब्त किए थे. जब्त मोबाइल फोन का फोरेंसिक एनालिसिस ईडी ने कराया था. उसी दौरान हेमंत सोरेन और विनोद सिंह का चैट रिकवर हुआ है.
ये भी पढ़ें-
फिर बढ़ी हेमंत सोरेन की रिमांड अवधी, पांच दिनों तक और पूछताछ कर सकेगी ईडी
रांची जमीन घोटालाः पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी, मेडिकल टीम ने की स्वास्थ्य जांच