ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन के करीबी का वाट्सएप चैट ईडी ने किया रिकवर, ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर लेन देन के खुले राज - ईडी व्हाट्सएप चैट रिकवर

ED recovered WhatsApp chats of Hemant Soren. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अभिन्न मित्र विनोद सिंह के वाट्सएप चैट से कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. ईडी से मिली जानकारी के अनुसार चैट से आईएएस अधिकारियों के तबादले से लेकर, कई गोपनीय दस्तावेज और पैसे के लेन देन से सम्बंधित जानकारी हासिल हुई है.

Hemant Soren WhatsApp Chat
Hemant Soren WhatsApp Chat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2024, 7:30 PM IST

रांची: हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह ने सोरेन के साथ 500 पेज का वाट्सएप चैट किया है. चैट में तबादले के बदले पैसे लेने की बात भी सामने आई है. दरअसल, ईडी ने हेमंत सोरेन से उनके करीबी सहयोगी विनोद सिंह के साथ व्हाट्सएप पर हुई चैट को रिकवर किया है. इसमें कई संपत्तियों का विवरण शामिल है.

व्हाट्सएप चैट में सिर्फ पैसों के आदान-प्रदान की बातें ही नहीं बल्कि कई संपत्तियों के संबंध में गोपनीय जानकारी के साथ-साथ ट्रांसफर पोस्टिंग, सरकारी रिकॉर्ड साझा करने आदि से संबंधित चैट भी शामिल हैं. यहां तक चैट में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित कई दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. अब ईडी रिकवर चैट का मूल्यांकन कर रही है. ईडी के रिमांड पर हेमंत सोरेन से इस सबन्ध में पूछताछ भी की जाएगी.

ED recovered WhatsApp chats of Hemant Soren
ईडी द्वारा रिकवर किया गया व्हाट्सएप चैट
दो करोड़ हर महीना देगा:
ईडी ने जो चैट रिकवर किया है उसमें से एक ऐसा भी चैट है जिसमें एक आईएएस अधिकारी को किसी जिले में डीसी बनाने की बदले में हर महीने दो करोड़ रुपए देने की बातचीत भी की गई है.
ED recovered WhatsApp chats of Hemant Soren
ईडी द्वारा रिकवर किया गया व्हाट्सएप चैट
विनोद सहित आधा दर्जन लोगों के यहां हुई थी रेड: गौरतलब है कि ईडी ने जनवरी महीने में एक साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुदानिया बंधु, मुख्यमंत्री के दोस्त विनोद कुमार सिंह, रौशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव, रांची के बिरसा मुंडा जेल के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
ED recovered WhatsApp chats of Hemant Soren
ईडी द्वारा रिकवर किया गया व्हाट्सएप चैट

छापेमारी के दौरान शेल कंपनियों के जरिए निवेश, संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के साक्ष्य एजेंसी को मिले थे. इस दौरान ईडी ने विनोद कुमार सिंह सहित कई संदिग्धों के मोबाइल फोन भी जब्त किए थे. जब्त मोबाइल फोन का फोरेंसिक एनालिसिस ईडी ने कराया था. उसी दौरान हेमंत सोरेन और विनोद सिंह का चैट रिकवर हुआ है.

ये भी पढ़ें-

फिर बढ़ी हेमंत सोरेन की रिमांड अवधी, पांच दिनों तक और पूछताछ कर सकेगी ईडी

हेमंत सोरेन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की कार्रवाई, कोलकाता में कारोबारी के घर पर की छापेमारी

रांची जमीन घोटालाः पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी, मेडिकल टीम ने की स्वास्थ्य जांच

रांची: हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह ने सोरेन के साथ 500 पेज का वाट्सएप चैट किया है. चैट में तबादले के बदले पैसे लेने की बात भी सामने आई है. दरअसल, ईडी ने हेमंत सोरेन से उनके करीबी सहयोगी विनोद सिंह के साथ व्हाट्सएप पर हुई चैट को रिकवर किया है. इसमें कई संपत्तियों का विवरण शामिल है.

व्हाट्सएप चैट में सिर्फ पैसों के आदान-प्रदान की बातें ही नहीं बल्कि कई संपत्तियों के संबंध में गोपनीय जानकारी के साथ-साथ ट्रांसफर पोस्टिंग, सरकारी रिकॉर्ड साझा करने आदि से संबंधित चैट भी शामिल हैं. यहां तक चैट में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित कई दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. अब ईडी रिकवर चैट का मूल्यांकन कर रही है. ईडी के रिमांड पर हेमंत सोरेन से इस सबन्ध में पूछताछ भी की जाएगी.

ED recovered WhatsApp chats of Hemant Soren
ईडी द्वारा रिकवर किया गया व्हाट्सएप चैट
दो करोड़ हर महीना देगा: ईडी ने जो चैट रिकवर किया है उसमें से एक ऐसा भी चैट है जिसमें एक आईएएस अधिकारी को किसी जिले में डीसी बनाने की बदले में हर महीने दो करोड़ रुपए देने की बातचीत भी की गई है.
ED recovered WhatsApp chats of Hemant Soren
ईडी द्वारा रिकवर किया गया व्हाट्सएप चैट
विनोद सहित आधा दर्जन लोगों के यहां हुई थी रेड: गौरतलब है कि ईडी ने जनवरी महीने में एक साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुदानिया बंधु, मुख्यमंत्री के दोस्त विनोद कुमार सिंह, रौशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव, रांची के बिरसा मुंडा जेल के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
ED recovered WhatsApp chats of Hemant Soren
ईडी द्वारा रिकवर किया गया व्हाट्सएप चैट

छापेमारी के दौरान शेल कंपनियों के जरिए निवेश, संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के साक्ष्य एजेंसी को मिले थे. इस दौरान ईडी ने विनोद कुमार सिंह सहित कई संदिग्धों के मोबाइल फोन भी जब्त किए थे. जब्त मोबाइल फोन का फोरेंसिक एनालिसिस ईडी ने कराया था. उसी दौरान हेमंत सोरेन और विनोद सिंह का चैट रिकवर हुआ है.

ये भी पढ़ें-

फिर बढ़ी हेमंत सोरेन की रिमांड अवधी, पांच दिनों तक और पूछताछ कर सकेगी ईडी

हेमंत सोरेन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की कार्रवाई, कोलकाता में कारोबारी के घर पर की छापेमारी

रांची जमीन घोटालाः पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी, मेडिकल टीम ने की स्वास्थ्य जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.