रांची: झारखंड के रांची और हजारीबाग समेत 17 ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है. सुबह 6 बजे ही ईडी ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के घर और दफ्तर समेत अन्य जगहों पर दबिश दी. छापेमारी उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी हो रही है. अंबा प्रसाद के खिलाफ रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत की गई थी.
शिकायत मिलने के बाद ईडी की ओर से झारखंड पुलिस से अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर की जानकारी मांगी गई थी. इसी मामले में मंगलवार सुबह ईडी ने उनके ठिकानों पर दबिश दी है.
अंबा प्रसाद कांग्रेस से विधायक हैं, उनके पिता भी बड़कागांव से विधायक रहे और हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री भी रहे. वहीं उनकी मां निर्मला देवी भी 2014 के विधानसभा चुनाव में बड़कागांव से चुनाव जीतीं थीं. माता-पिता की सीट से 2019 में अंबा प्रसाद ने विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाया था. जनता का उन्हें समर्थन मिला और वो विधानसभा पहुंच गईं.
अंबा प्रसाद राजनीति में पिछले कुछ सालों से काफी एक्टिव हैं. 8 मार्च 2022 को महिला दिवस के मौके पर अर्जुन अवार्ड विजेता इंटरनेशनल पोलो खिलाड़ी रवि राठौर ने गिफ्ट में उन्हें एक घोड़ा दिया था. उस दिन अंबा प्रसाद विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए उसी घोड़े पर सवार होकर आईं थीं. अंबा प्रसाद बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जातीं हैं. इस वजह से कई बार वो सुर्खियों में भी रहीं हैं. खासकर जब उन्होंने विधायक प्रतिनिधि की हत्या के बाद 60-40 की हिस्सेदारी की बात कह पुलिस अधिकारी को फटकार लगाई थी.
ये भी पढ़ें-
ईडी की दबिश, हजारीबाग में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर रेड
ईडी की छापेमारी से दुखी मां की विधायक बेटी को सलाह, गंदी हो गई है राजनीति, मत लड़ो चुनाव
वीमेंस डे पर विधायक अंबा प्रसाद को तोहफे में मिला घोड़ा, सवार होकर पहुंचीं विधानसभा
विधायक प्रतिनिधि की हत्या से बौखलायीं अंबा प्रसाद, डीएसपी को सुनाई खरी-खोटी, खोली 60:40 की पोल