भोपाल: मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में एक साथ छापामार कार्रवाई की है. ईडी और इनकम टैक्स के अधिकारी सुबह साढ़े 5 बजे सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि जांच में ईडी के हाथ सौरभ शर्मा की काली कमाई से जुड़े कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. मामले में ईडी ने 23 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है.
कई उपकरण लेकर पहुंची टीम
परिवहन विभाग में आरक्षक जैसे छोटे पद पर रहकर करोड़ों की काली कमाई जुटाने वाले सौरभ शर्मा के खिलाफ 19 दिसंबर को लोकायुक्त ने कार्रवाई की थी. लोकायुक्त ने सौरभ के अरेरा कॉलोनी स्थित मकान ई-7, 78 और ई-7, 657 पर एक साथ कार्रवाई की थी. बताया जा रहा है कि इसमें एक मकान सौरभ के जीजा के नाम है, जबकि दूसरे मकान में जयपुरिया स्कूल का ऑफिस संचालित हो रहा था. ईडी की टीम इन दोनों मकानों पर भी पहुंची है.
मेटल डिटेक्टर के साथ पहुंची टीम
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम अपने साथ मेटल डिटेक्टर और अन्य उपकरण भी लेकर पहुंची है, जिससे पता लगाया जा सके कि घर में कहीं कोई और स्थानों पर कोई गोपनीय दस्तावेज और सोना-चांदी छिपाकर तो नहीं रखा गया है. ईडी टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी हैं.
- काली कमाई के धनकुबेर सौरभ शर्मा की विदेश में तलाश, अब हुई अमित शाह के विभाग की एंट्री
- जांच एजेंसियों के रडार पर सौरभ के करीबी और रिश्तेदार, सोशल मीडिया अकाउंट्स किए डिलीट
सौरभ के भारत लौटने का इंतजार
उधर सौरभ शर्मा के भारत लौटने का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सौरभ अभी दुबई में है. दुबई से उसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. आरोपी शर्मा की अग्रिम जमानत भी निरस्त हो गई है. उसके वकील राकेश पाराशर ने भोपाल कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अपील की थी. अब बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट में जमानत के लिए अपील की जाएगी.