दुमका: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर आज दुमका स्थित अपने जिला कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए ईडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने जब सात घंटे तक पूछताछ कर ली तो फिर से समन का क्या मतलब? उस दिन ही कुछ और घंटे सवाल पूछ लेते.
राजेश ठाकुर ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की अपनी व्यस्तता है. उनकी अपनी गरिमा है जिसे ईडी तार-तार कर रही है. इससे झारखंड की जनता में आक्रोश है वह सब समझ रही है. उन्होंने कहा कि आज ईडी एक पार्टी विशेष की अनुषांगिक इकाई के रूप में काम कर रही है. कुछ नेताओं के इशारे पर उन्हें खुश करने का काम कर रही है.
राजेश ठाकुर ने कहा कि ईडी केंद्र सरकार के मातहत काम करती है. ऐसे में केंद्र को ईडी के द्वारा जो कार्रवाई उसमें हस्तक्षेप करना चाहिए क्योंकि देश में झारखंड को बदनाम किया जा रहा है. यहां के आदिवासी मुख्यमंत्री को बदनाम किया जा रहा है. जहां कहीं भी विपक्षी दलों की सरकार है ईडी की कार्रवाई वहीं हो रही है. उन्होंने कहा की ईडी से मेरी गुजारिश है कि आप इस्तेमाल होने से बचिये.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ कि बैठक: राजेश ठाकुर ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा जो संथालपरगना से होकर भी गुजरेगी उसे ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा लोगों को न्याय प्रदान करने के लिए आयोजित की गई है. जिसे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के 13 जिलों से होकर यह यात्रा गुजरेगी और वे यहां कुल 804 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस यात्रा का लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा.
सीआरपीएफ का मुख्यमंत्री आवास पहुंचना अनुचित: रांची में सीआरपीएफ पर हुए मुकदमे पर राजेश ठाकुर ने कहा कि सीआरपीएफ को किसने मुख्यमंत्री आवास बुलाया था. वे यह बताये कि वहां पहुंचने का उद्देश्य क्या था. साफ जाहिर है उनकी मंशा संदेहास्पद थी.
ये भी पढ़ें-
संसद की घटना पर झारखंड कांग्रेस ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा, BJP सांसद की गिरफ्तारी की मांग की