ETV Bharat / state

कमाई हजारों में, खर्च करोड़ों में, जहांगीर के बैंक में भी खूब पैसा जमा, ED को मिली कई अहम जानकारियां - ED raid in Ranchi - ED RAID IN RANCHI

Jahangir's property is worth crores. कमाई हजारों में और खर्च करोड़ों में। ऐसी ही कहानी है मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी के नौकर जहांगीर की. ईडी की जांच में इसका खुलासा हुआ है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, महज कुछ हजार रुपए सैलरी पाने वाले जहांगीर के नाम करोड़ों रुपए के फ्लैट हैं.

Jahangirs property is worth crores
मंत्री आलमगीर के ओएसडी का नौकर जहांगीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 6:45 AM IST

Updated : May 9, 2024, 1:09 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के बारे में ईडी ने कई नए खुलासे किए हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक जहांगीर की आय हजारों में थी, लेकिन उसका खर्च करोड़ों में था. जहांगीर के बैंक अकाउंट डिटेल्स की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं.

करोड़ों में था जहांगीर का खर्च

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की काली कमाई से जहांगीर आलम ने करोड़ों खर्च किए हैं. ईडी की जांच में पता चला है कि उसके बैंक अकाउंट में भी लाखों रुपये जमा हैं. ईडी की जांच में पता चला है कि जहांगीर को काम के बदले में महज कुछ हजार रुपये वेतन मिलता था, लेकिन उसने फ्लैट और गाड़ियों की खरीद में करोड़ों खर्च किए हैं.

जहांगीर के नाम पर हाल के दिनों में सर सैयद रेजीडेंसी फ्लैट खरीदा गया था. पहले पता चला था कि यह खरीद फसी अहमद नामक बिल्डर से की गई थी, हालांकि बाद में ईडी ने अपनी जांच में पाया कि संजीव लाल ने यह फ्लैट किसी दूसरे बिल्डर से खरीदा था. फ्लैट जहांगीर के नाम पर खरीदा गया था, इस फ्लैट को खरीदने का मकसद यहां कालेधन को गुप्त तरीके से रखना था.

आय-व्यय का हिसाब लगा रही ईडी

संजीव लाल, जहांगीर आलम के आय-व्यय का हिसाब लगा रही ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर तथा उनके आश्रितों के सभी बैंक खातों की जानकारी मांगी है. इन खातों के जरिए बैंक खातों में आए पैसों के स्रोत की भी जानकारी जुटाई जा रही है. फ्लैट की खरीद में कितने पैसे का भुगतान किया गया, भुगतान के तरीके क्या थे, इसकी भी जांच की जा रही है.

वहीं, ईडी ने रडार पर चल रहे ठेकेदार राजीव कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, इंजीनियर विकास कुमार, कुलदीप मिंज, अर्जुन मुंडा, राजकुमार उरांव के बैंक खातों की जानकारी मांगी है, साथ ही आश्रितों के आय-व्यय का पूरा ब्योरा, चल-अचल संपत्ति की जानकारी भी मांगी है.

ईडी ने चुनाव आयोग को भी दी जानकारी

ईडी की रांची जोनल एजेंसी ने छापेमारी के दौरान बरामद 35.23 करोड़ और अलग-अलग ठिकानों से बरामद 2.14 करोड़ की पूरी जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी है. ईडी अधिकारियों के अनुसार, यह पैसा चुनाव आचार संहिता के दौरान बरामद किया गया है, इसलिए नियमानुसार आयोग को इसकी जानकारी दे दी गई है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव के दौरान होना था या नहीं.

यह भी पढ़ें: ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर पहुंची ईडी की टीम, संजीव लाल के ऑफिस की हुई तलाशी - ED Team in Ministry office

यह भी पढ़ें: ठेकेदार-इंजीनियरों के सिंडिकेट के खिलाफ ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, दो करोड़ कैश बरामद - ED raid in Ranchi

यह भी पढ़ें: झारखंड के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जब्ती, चुनाव आयोग ने एक अरब से ज्यादा की अब तक की जब्ती - Lok Sabha Election 2024

रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के बारे में ईडी ने कई नए खुलासे किए हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक जहांगीर की आय हजारों में थी, लेकिन उसका खर्च करोड़ों में था. जहांगीर के बैंक अकाउंट डिटेल्स की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं.

करोड़ों में था जहांगीर का खर्च

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की काली कमाई से जहांगीर आलम ने करोड़ों खर्च किए हैं. ईडी की जांच में पता चला है कि उसके बैंक अकाउंट में भी लाखों रुपये जमा हैं. ईडी की जांच में पता चला है कि जहांगीर को काम के बदले में महज कुछ हजार रुपये वेतन मिलता था, लेकिन उसने फ्लैट और गाड़ियों की खरीद में करोड़ों खर्च किए हैं.

जहांगीर के नाम पर हाल के दिनों में सर सैयद रेजीडेंसी फ्लैट खरीदा गया था. पहले पता चला था कि यह खरीद फसी अहमद नामक बिल्डर से की गई थी, हालांकि बाद में ईडी ने अपनी जांच में पाया कि संजीव लाल ने यह फ्लैट किसी दूसरे बिल्डर से खरीदा था. फ्लैट जहांगीर के नाम पर खरीदा गया था, इस फ्लैट को खरीदने का मकसद यहां कालेधन को गुप्त तरीके से रखना था.

आय-व्यय का हिसाब लगा रही ईडी

संजीव लाल, जहांगीर आलम के आय-व्यय का हिसाब लगा रही ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर तथा उनके आश्रितों के सभी बैंक खातों की जानकारी मांगी है. इन खातों के जरिए बैंक खातों में आए पैसों के स्रोत की भी जानकारी जुटाई जा रही है. फ्लैट की खरीद में कितने पैसे का भुगतान किया गया, भुगतान के तरीके क्या थे, इसकी भी जांच की जा रही है.

वहीं, ईडी ने रडार पर चल रहे ठेकेदार राजीव कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, इंजीनियर विकास कुमार, कुलदीप मिंज, अर्जुन मुंडा, राजकुमार उरांव के बैंक खातों की जानकारी मांगी है, साथ ही आश्रितों के आय-व्यय का पूरा ब्योरा, चल-अचल संपत्ति की जानकारी भी मांगी है.

ईडी ने चुनाव आयोग को भी दी जानकारी

ईडी की रांची जोनल एजेंसी ने छापेमारी के दौरान बरामद 35.23 करोड़ और अलग-अलग ठिकानों से बरामद 2.14 करोड़ की पूरी जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी है. ईडी अधिकारियों के अनुसार, यह पैसा चुनाव आचार संहिता के दौरान बरामद किया गया है, इसलिए नियमानुसार आयोग को इसकी जानकारी दे दी गई है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव के दौरान होना था या नहीं.

यह भी पढ़ें: ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर पहुंची ईडी की टीम, संजीव लाल के ऑफिस की हुई तलाशी - ED Team in Ministry office

यह भी पढ़ें: ठेकेदार-इंजीनियरों के सिंडिकेट के खिलाफ ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, दो करोड़ कैश बरामद - ED raid in Ranchi

यह भी पढ़ें: झारखंड के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जब्ती, चुनाव आयोग ने एक अरब से ज्यादा की अब तक की जब्ती - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 9, 2024, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.