ETV Bharat / state

ईडी का खुलासा, कांके सीओ ने 43 एकड़ जमीन जमाबंदी के लिए लिये 3.50 करोड़ - KANKE CO DIWAKAR

ईडी ने चार्जशीट में दावा किया है कि कांके सीओ ने 43 एकड़ जमीन की जमाबंदी के लिए 3.50 करोड़ रुपए लिए थे.

CO Diwakar took more then 3 crore
ईडी ऑफिस रांची (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Nov 16, 2024, 7:34 AM IST

रांची: कारोबारी कमलेश कुमार के खिलाफ दर्ज मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने बड़ा खुलासा किया है. ईडी के अनुसार फर्जी निलामी पत्रों के जरिए कमलेश ने करोड़ों की मनी लाउंड्रिंग की है. इस में कांके के सीओ रहे दिवाकर प्रसाद सी द्विवेदी, जयकुमार राम, जमीन कारोबारी अरविंद साहू, रेखा देवी समेत अन्य उसकी सहायक भूमिका में रहे थे.

ईडी ने कोर्ट में दायर चार्जशीट में बताया है कि काके के पूर्व सीओ दिवाकर प्रसाद सी द्विवेदी ने 43 एकड़ जमीन पर कब्जे के बदले 3.50 करोड़ रुपए कमलेश कुमार से लिए थे. दिवाकर ने डील की पहली किश्त 20 लाख और दूसरी किश्त 60 लाख पूर्व डिप्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार राहुल चौबे के हरिहर सिंह स्थित फ्लैट में ली थी. राहुल चौबे और कमलेश ने इस बात को ईडी के समक्ष स्वीकार भी किया है. वहीं तीसरी किश्त के 1.50 करोड़ रांची रिंगरोड में दिया गया था. जबकि अंतिम किश्त दिवाकर के डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रवीण कुमार जायसवाल ने लिया था. कमलेश के मोबाइल से ईडी को एक तस्वीर भी मिली है. जिसमें कमलेश और डाटा इंट्री ऑपरेटर एक साथ बैठे हैं. जबकि अंतिम किश्त के 1.50 करोड़ रुपये सामने रखे गए हैं. सभी संदिग्धों ने कबूल किया है कि अंतिम पेमेंट के पहले यह तस्वीर दिवाकर द्विवेदी को भेजी गई थी.

CO Diwakar took more then 3 crore
ईडी की चार्जशीट में पैसों के साथ कमलेश की तस्वीर (ईटीवी भारत)
शेखर कुशवाहा के मोबाइल से कमलेश तक पहुंची ईडी

कमलेश कुमार के बारे में ईडी को पहला सुराग जमीन घोटाले में गिरफ्तार अभियुक्त शेखर कुशवाहा के मोबाइल में मिले चैट से हुआ था, जिसमें फर्जी निलामी पत्र से जुड़े दस्तावेज मोबाइल चैट में मिले थे. रांची में बीएयू की 20 एकड़ जमीन समेत कांके अंचल के सैकड़ों एकड़ जमीन से करोड़ों की मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी ने कमलेश कुमार के खिलाफ 21 जून को छापेमारी की थी, तब 1.02 करोड़ नकदी, कारतूस समेत कई दस्तावेज व डिजिटल डिवाइस मिले थे. कमलेश और उसके सहयोगी अरविंद कुमार दूबे ने कई लोगों से बीएयू की प्रोजेक्ट रिवर व्यू की जमीन के नाम पर पैसे भी लिए. कांके में चामा, बुकरू, नगड़ी में हथियार व दबंगई से जमीन कब्जाने का खुलासा ईडी ने किया है.

4.86 करोड़ का कमलेश ने किया ट्रांजेक्शन

ईडी के मुताबिक, कमलेश ने अरविंद साहू के नाम पर एचडीएफसी में बैंक खाता खोला गया था. 7 दिसंबर 2021 से 8 जुलाई 2024 तक इस खते में 4.87 करोड़ जमा हुए थे, जबकि 4.86 करोड़ की निकासी की गई थी. अरविंद ने ईडी को बताया कि उसके नाम पर खोले गए बैंक खाता का इस्तेमाल कमलेश ही किया करता था.

कौन कौन चार्जशीटेड

  • कमलेश कुमार, जमीन कारोबारी
  • दिवाकर प्रसाद सी द्विवेदी, पूर्व सीओ, कांके
  • जयकुमार राम, सीओ कांके
  • अमरेंद्र कुमार दूबे, जमीन कारोबारी
  • रेखा देवी, जमीन कारोबारी

ये भी पढ़ें:

ईडी द्वारा गिरफ्तार दो बांग्लादेशी सहित चार लोगों की कोर्ट में सुनवाई, भेजा गया बिरसा मुंडा जेल

रांची जमीन घोटाला: शेखर कुशवाहा सहित तीन पर ईडी ने दायर किया चार्जशीट - Ranchi land scam

रांची: कारोबारी कमलेश कुमार के खिलाफ दर्ज मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने बड़ा खुलासा किया है. ईडी के अनुसार फर्जी निलामी पत्रों के जरिए कमलेश ने करोड़ों की मनी लाउंड्रिंग की है. इस में कांके के सीओ रहे दिवाकर प्रसाद सी द्विवेदी, जयकुमार राम, जमीन कारोबारी अरविंद साहू, रेखा देवी समेत अन्य उसकी सहायक भूमिका में रहे थे.

ईडी ने कोर्ट में दायर चार्जशीट में बताया है कि काके के पूर्व सीओ दिवाकर प्रसाद सी द्विवेदी ने 43 एकड़ जमीन पर कब्जे के बदले 3.50 करोड़ रुपए कमलेश कुमार से लिए थे. दिवाकर ने डील की पहली किश्त 20 लाख और दूसरी किश्त 60 लाख पूर्व डिप्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार राहुल चौबे के हरिहर सिंह स्थित फ्लैट में ली थी. राहुल चौबे और कमलेश ने इस बात को ईडी के समक्ष स्वीकार भी किया है. वहीं तीसरी किश्त के 1.50 करोड़ रांची रिंगरोड में दिया गया था. जबकि अंतिम किश्त दिवाकर के डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रवीण कुमार जायसवाल ने लिया था. कमलेश के मोबाइल से ईडी को एक तस्वीर भी मिली है. जिसमें कमलेश और डाटा इंट्री ऑपरेटर एक साथ बैठे हैं. जबकि अंतिम किश्त के 1.50 करोड़ रुपये सामने रखे गए हैं. सभी संदिग्धों ने कबूल किया है कि अंतिम पेमेंट के पहले यह तस्वीर दिवाकर द्विवेदी को भेजी गई थी.

CO Diwakar took more then 3 crore
ईडी की चार्जशीट में पैसों के साथ कमलेश की तस्वीर (ईटीवी भारत)
शेखर कुशवाहा के मोबाइल से कमलेश तक पहुंची ईडी

कमलेश कुमार के बारे में ईडी को पहला सुराग जमीन घोटाले में गिरफ्तार अभियुक्त शेखर कुशवाहा के मोबाइल में मिले चैट से हुआ था, जिसमें फर्जी निलामी पत्र से जुड़े दस्तावेज मोबाइल चैट में मिले थे. रांची में बीएयू की 20 एकड़ जमीन समेत कांके अंचल के सैकड़ों एकड़ जमीन से करोड़ों की मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी ने कमलेश कुमार के खिलाफ 21 जून को छापेमारी की थी, तब 1.02 करोड़ नकदी, कारतूस समेत कई दस्तावेज व डिजिटल डिवाइस मिले थे. कमलेश और उसके सहयोगी अरविंद कुमार दूबे ने कई लोगों से बीएयू की प्रोजेक्ट रिवर व्यू की जमीन के नाम पर पैसे भी लिए. कांके में चामा, बुकरू, नगड़ी में हथियार व दबंगई से जमीन कब्जाने का खुलासा ईडी ने किया है.

4.86 करोड़ का कमलेश ने किया ट्रांजेक्शन

ईडी के मुताबिक, कमलेश ने अरविंद साहू के नाम पर एचडीएफसी में बैंक खाता खोला गया था. 7 दिसंबर 2021 से 8 जुलाई 2024 तक इस खते में 4.87 करोड़ जमा हुए थे, जबकि 4.86 करोड़ की निकासी की गई थी. अरविंद ने ईडी को बताया कि उसके नाम पर खोले गए बैंक खाता का इस्तेमाल कमलेश ही किया करता था.

कौन कौन चार्जशीटेड

  • कमलेश कुमार, जमीन कारोबारी
  • दिवाकर प्रसाद सी द्विवेदी, पूर्व सीओ, कांके
  • जयकुमार राम, सीओ कांके
  • अमरेंद्र कुमार दूबे, जमीन कारोबारी
  • रेखा देवी, जमीन कारोबारी

ये भी पढ़ें:

ईडी द्वारा गिरफ्तार दो बांग्लादेशी सहित चार लोगों की कोर्ट में सुनवाई, भेजा गया बिरसा मुंडा जेल

रांची जमीन घोटाला: शेखर कुशवाहा सहित तीन पर ईडी ने दायर किया चार्जशीट - Ranchi land scam

Last Updated : Nov 16, 2024, 7:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.