रांची: विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग इन दिनों विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी के तहत आज से मतदाता जागरूकता अभियान #VoteDeneChalo के तहत चुनाव आयोग की ओर से पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया अभियान चलाया जा रहा है.
शाम पांच से सात बजे तक आयोजित इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बीएलओ और बीएजी यानी बूथ स्तरीय जागरूकता समूह सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे. वे कार्यक्रम की फोटो, वीडियो, ऑडियो आदि अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #VoteDeneChalo के साथ पोस्ट और शेयर करेंगे.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नेहा अरोड़ा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में आम जनता के साथ-साथ मीडिया के लोग भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से चुनाव संबंधी जागरूकता सामग्री इस हैशटैग के साथ पोस्ट और शेयर करें.
पिछले चुनाव से ज्यादा पोस्टल बैलेट- नेहा अरोड़ा
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए कुल 2,60,814 आवेदन प्राप्त हुए हैं. पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया जारी है. पोस्टल बैलेट के लिए ये आवेदन पिछले किसी भी आम चुनाव से ज्यादा हैं. संभावना है कि पिछले चुनावों की तुलना में इस बार पोस्टल बैलेट से मतदान में बढ़ोतरी होगी.
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सुबह 5.30 बजे से मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मॉक पोल के समय सभी पोलिंग एजेंटों को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की जाती है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक कुल 47 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के सबसे ज्यादा 24 मामले गढ़वा जिले में सामने आए हैं. रांची जिले में भी 5 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 163.20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अवैध सामान और नकदी जब्त की गई है. इसमें सबसे ज्यादा जब्ती राज्य पुलिस ने की है.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, झारखंड से हुई बड़ी जब्ती
Jharkhand Election 2024: बीजेपी पर चुनाव आयोग का ऐप हैक करने का आरोप, बसपा प्रत्याशी ने पेश किए सबूत