रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा रविवार को दो पालियों में हुई. इसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस बार परीक्षार्थियों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला. एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशी नजर आई. इस बार सीजीपीएससी की परीक्षा में लगभग 1 लाख 58 हजार छात्र शामिल हुए.
ईटीवी भारत ने की स्टूडेंट्स से बात: ईटीवी भारत की टीम रविवार को प्रो.जेएन पांडेय शासकीय विद्यालय परीक्षा केंद्र पहुंची. यहां सीजीपीएससी की पहली पाली की परीक्षा देकर स्टूडेंट्स बाहर निकल रहे थे. उनसे ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. बातचीत के दौरान स्टूडेंट आनंद कुमार जायसवाल ने कहा कि, "इस बार सवाल ठीक-ठाक था. कोई कन्फ्यूजन नहीं थी." वहीं, एक अन्य स्टूडेंट ललिता साहू ने कहा कि, " पिछली परीक्षा के मुकाबले इस बार सरल सवाल पूछे गए हैं. हालांकि घोटालों से डर लग रहा है. अगर घोटाला न हो तो मैं पास हो जाउंगी." एक अन्य छात्र विक्रम टंडन ने कहा कि, "इस बार की परीक्षा में सरल सवाल पूछे गए. पहले की परीक्षाओं में संशोधित सवालों के जवाब जारी न किए जाने से असमंजस है. संशोधित सवाल का सही आंसर क्या है? उसे आगे कैसे सुधारा जा सकता है? अगर ये पता रहता तो पहले की परीक्षा में संशोधित सवाल के आंसर की भी जानकारी मिल जाती."
सीजीपीएससी परीक्षार्थियों के मन ने घोटाले का डर: इसके अलावा परीक्षा केन्द्र के बाहर निकल रहे स्टूडेंट जयंत, समीर, पूनम और वंदना ने भी परीक्षा में आसान सवाल की बात कही. साथ ही घोटाला न होने पर पास हो जाने का दावा भी किया. कुछ स्टूडेंट्स ने सरकार पर भी भरोसा जताते हुए कहा कि ये सरकार घोटाला नहीं होने देगी. दरअसल पिछले पीएससी को लेकर जो गड़बड़ी के आरोप लगे हैं, उस कारण से भी स्टूडेंट्स के मन में संशय की स्थिति बनी हुई है.
सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज आयोजित की गई. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है. पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक ओर दूसरी पाली 3 बजे से 5 बजे तक छात्रों ने परीक्षा दिया. पहले से ही परीक्षा केन्द्र में व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई थी. छात्रों के लिए पेयजल सहित अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई गई थी. ताकि उन्हें कोई मौलिक परेशानी न हो. वहीं, छात्र मोबाइल, डिजिटल घड़ी सहित अन्य कोई गैजेट परीक्षा केंद्र में ना ले जा सके, उसके जांच के लिए भी इंतजाम किए गए थे. इस परीक्षा केन्द्र में लगभग 500 छात्रों को परीक्षा देना था, लेकिन 361 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दिए, 139 छात्र अनुपस्थित रहे. -प्रमोद कुमार पांडे, व्याख्या, प्रो जेएन पांडेय शासकीय विद्यालय, रायपुर
पिछले घोटाले पर बीजेपी ने दिया जांच का आदेश: दरअसल, कुछ माह पहले सीजीपीएससी की परीक्षा को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन सरकार ने अफसर के बच्चों को पास कराया था. विधानसभा चुनाव के दौरान भी सीजीपीएससी चयन प्रक्रिया को लेकर भाजपा लगातार तत्कालीन बघेल सरकार पर हमला बोलती रही. सत्ता काबिज होने के बाद भाजपा सरकार ने तत्कालीन भूपेश सरकार के समय आयोजित पीएससी परीक्षा की सीबीआई जांच के भी आदेश दिए हैं.