ETV Bharat / state

दयालपुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े तीन कुख्यात बदमाश, मर्डर-रॉबरी के कई केस में रहे हैं शामिल - 3 Criminals arrested in East delhi - 3 CRIMINALS ARRESTED IN EAST DELHI

Delhi Police: 16 जुलाई को सादतपुर एक्सटेंशन में रहने वाली महिला के साथ स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की थी, इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

dayalpur police
तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 19, 2024, 7:50 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना पुलिस की टीम ने हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट सहित कई आपराधिक मामले में शामिल तीन कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक गोल्ड चैन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओल्ड मुस्तफाबाद निवासी नसीम, रोशन विहार निवासी सतपाल और शक्ति विहार निवासी पवन के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 16 जुलाई को सादतपुर एक्सटेंशन में रहने वाली महिला के साथ स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था . शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया.

इस टीम में एस आई महिपाल, हेड कांस्टेबल रोहित, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह ,कांस्टेबल गुलफाम और कांस्टेबल अमित को शामिल किया गया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, टेक्निकल सर्विलेंस का इस्तेमाल किया गया. लोकल सोर्स को डेवलप किया गया जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. सभी प्रयास के बाद वारदात में शामिल तीनों आरोपी नसीम, सतपाल और पवन की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया .

आरोपियों के पास से महिला से छीनी गई गोल्ड चेन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली गई . पूछताछ में पता चला है कि नसीम और सत्यपाल कुख्यात बदमाश हैं.इनके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या ,हत्या का प्रयास, लूटपाट चोरी और स्नैचिंग शामिल है.

ये भी पढ़ें- नोएडा: शातिर लूटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में 4 क‍िलो सोना लूटने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, मर्डर केस में पैरोल पर रि‍हाई के दौरान की थी वारदात

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना पुलिस की टीम ने हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट सहित कई आपराधिक मामले में शामिल तीन कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक गोल्ड चैन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओल्ड मुस्तफाबाद निवासी नसीम, रोशन विहार निवासी सतपाल और शक्ति विहार निवासी पवन के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 16 जुलाई को सादतपुर एक्सटेंशन में रहने वाली महिला के साथ स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था . शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया.

इस टीम में एस आई महिपाल, हेड कांस्टेबल रोहित, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह ,कांस्टेबल गुलफाम और कांस्टेबल अमित को शामिल किया गया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, टेक्निकल सर्विलेंस का इस्तेमाल किया गया. लोकल सोर्स को डेवलप किया गया जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. सभी प्रयास के बाद वारदात में शामिल तीनों आरोपी नसीम, सतपाल और पवन की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया .

आरोपियों के पास से महिला से छीनी गई गोल्ड चेन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली गई . पूछताछ में पता चला है कि नसीम और सत्यपाल कुख्यात बदमाश हैं.इनके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या ,हत्या का प्रयास, लूटपाट चोरी और स्नैचिंग शामिल है.

ये भी पढ़ें- नोएडा: शातिर लूटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में 4 क‍िलो सोना लूटने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, मर्डर केस में पैरोल पर रि‍हाई के दौरान की थी वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.