ETV Bharat / state

बिहार ITI परीक्षा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन जगहों से पटना के लिए होगा परिचालन - Exam Special Train

Exam Special Train: बिहार में होने वाले आईटीआई कैट की परीक्षा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेनें रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार एवं गया से पटना के लिए तथा मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए चलेंगे.

Exam Special Train
बिहार आईटीआई परीक्षा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 8:41 PM IST

पटना: बिहार आईटीआई कैट की परीक्षा 9 जून को होने वाली है. इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग रूटों पर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दिया कि आईटीआई कैट (Bihar ITI CAT 2024) परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार एवं गया से पटना के लिए तथा मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

8 जून को चलेगी रांची-पटना परीक्षा स्पेशल: इसके लिए गाड़ी सं. 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 8 जून को रांची से 14.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 9 जून को पटना से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 04 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.

टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल का होगा परिचालन: वहीं, गाड़ी सं. 08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल 08 जून को टाटा से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 3 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल 9 जून को पटना से 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे टाटा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

दोपहर 1 बजे रक्सौल से खुलेगी ट्रेन: इसके अलावा गाड़ी सं. 05585 रक्सौल-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 08 जून को रक्सौल से 13.15 बजे खुलकर उसी दिन 22.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05586 पटना-रक्सौल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 9 जून को पटना जं. से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 5 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

पटना-कटिहार परीक्षा स्पेशल का भी परिचालन: गाड़ी सं. 03288 पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 8 जून को पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03287 कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 8 जून को कटिहार से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. साथ ही गाड़ी सं. 03667 गया-पटना वन-वे अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 8 जून को गया से 20.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

मुजफ्फरपुर-छपरा से कर सकेंगे यात्रा: गाड़ी सं. 05297 मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 8 जून को मुजफ्फरपुर से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 18.30 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05298 छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 8 जून को छपरा से 20.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

इसे भी पढ़े- वंदे भारत के रखरखाव के लिए खर्च होंगे 200 करोड़, पाटलिपुत्र जंक्शन के पास बनेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स - Vande Bharat

पटना: बिहार आईटीआई कैट की परीक्षा 9 जून को होने वाली है. इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग रूटों पर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दिया कि आईटीआई कैट (Bihar ITI CAT 2024) परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार एवं गया से पटना के लिए तथा मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

8 जून को चलेगी रांची-पटना परीक्षा स्पेशल: इसके लिए गाड़ी सं. 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 8 जून को रांची से 14.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 9 जून को पटना से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 04 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.

टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल का होगा परिचालन: वहीं, गाड़ी सं. 08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल 08 जून को टाटा से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 3 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल 9 जून को पटना से 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे टाटा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

दोपहर 1 बजे रक्सौल से खुलेगी ट्रेन: इसके अलावा गाड़ी सं. 05585 रक्सौल-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 08 जून को रक्सौल से 13.15 बजे खुलकर उसी दिन 22.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05586 पटना-रक्सौल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 9 जून को पटना जं. से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 5 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

पटना-कटिहार परीक्षा स्पेशल का भी परिचालन: गाड़ी सं. 03288 पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 8 जून को पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03287 कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 8 जून को कटिहार से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. साथ ही गाड़ी सं. 03667 गया-पटना वन-वे अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 8 जून को गया से 20.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

मुजफ्फरपुर-छपरा से कर सकेंगे यात्रा: गाड़ी सं. 05297 मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 8 जून को मुजफ्फरपुर से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 18.30 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05298 छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 8 जून को छपरा से 20.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

इसे भी पढ़े- वंदे भारत के रखरखाव के लिए खर्च होंगे 200 करोड़, पाटलिपुत्र जंक्शन के पास बनेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स - Vande Bharat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.