ETV Bharat / state

सोनभद्र में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 रही तीव्रता - Earthquake tremors in Sonbhadra

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 8:53 PM IST

सोनभद्र में रविवार को भूकंप के झटके दर्ज किए गए. रविवार अपराह्न 3.49 बजे भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी इसकी पुष्टि की है.

सोनभद्र में रविवार को भूकंप के झटके दर्ज किए गए.
सोनभद्र में रविवार को भूकंप के झटके दर्ज किए गए. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

सोनभद्र : जिले में रविवार को भूकंप के झटके दर्ज किए गए. रविवार अपराह्न 3.49 बजे भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी इसकी पुष्टि की है. कम तीव्रता के चलते इसका असर कम रहा.

लोगों ने जब जमीन में कंपन महसूस किया तो दुकानों-घरों से बाहर आ गए, हालांकि कुछ सेकेंड के बाद स्थिति सामान्य हो गई. भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर चुर्क नगर पंचायत का गुरमा क्षेत्र रहा. जहां सतह से दस किलोमीटर नीचे रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का भूकंप मापा गया. नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक, सोनभद्र में रविवार की दोपहर करीब 3 बजकर 49 मिनट 54 सकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

इस संबंध में सोनभद्र में आपदा सलाहकार पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि सोनभद्र भूकंप के लिहाज से सुरक्षित जोन में है. भूकंप के झटके हल्की तीव्रता वाले रहे. इससे किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी की ओर से इस संबंध में जानकारी साझा की गई तो बहुत से लोगों को पता चला.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने अपनी वेबसाइट पर सोनभद्र में भूकंप आने की पुष्टि करते हुए रिसेंट अर्थक्वेक की सूची में सोनभद्र को दर्शाया है. बता दें कि सोनभद्र भूकंप के लिहाज से सुरक्षित माना जाता है. रविवार को भूकंप के झटके तो लगे लेकिन इसकी तीव्रता कम रही.

यह भी पढ़ें :प्यार में नहीं मिली मंजिल तो जान देने की कोशिश, ग्रामीणों ने बचाया, पंचायत के बाद प्रेमी-प्रेमिका की शादी - Lover Girlfriend Marriage

सोनभद्र : जिले में रविवार को भूकंप के झटके दर्ज किए गए. रविवार अपराह्न 3.49 बजे भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी इसकी पुष्टि की है. कम तीव्रता के चलते इसका असर कम रहा.

लोगों ने जब जमीन में कंपन महसूस किया तो दुकानों-घरों से बाहर आ गए, हालांकि कुछ सेकेंड के बाद स्थिति सामान्य हो गई. भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर चुर्क नगर पंचायत का गुरमा क्षेत्र रहा. जहां सतह से दस किलोमीटर नीचे रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का भूकंप मापा गया. नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक, सोनभद्र में रविवार की दोपहर करीब 3 बजकर 49 मिनट 54 सकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

इस संबंध में सोनभद्र में आपदा सलाहकार पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि सोनभद्र भूकंप के लिहाज से सुरक्षित जोन में है. भूकंप के झटके हल्की तीव्रता वाले रहे. इससे किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी की ओर से इस संबंध में जानकारी साझा की गई तो बहुत से लोगों को पता चला.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने अपनी वेबसाइट पर सोनभद्र में भूकंप आने की पुष्टि करते हुए रिसेंट अर्थक्वेक की सूची में सोनभद्र को दर्शाया है. बता दें कि सोनभद्र भूकंप के लिहाज से सुरक्षित माना जाता है. रविवार को भूकंप के झटके तो लगे लेकिन इसकी तीव्रता कम रही.

यह भी पढ़ें :प्यार में नहीं मिली मंजिल तो जान देने की कोशिश, ग्रामीणों ने बचाया, पंचायत के बाद प्रेमी-प्रेमिका की शादी - Lover Girlfriend Marriage

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.