ETV Bharat / state

डीवीसी चेयरमैन ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट का किया निरीक्षण, अधिकारियों संग की बैठक - Koderma Thermal Power Plant - KODERMA THERMAL POWER PLANT

DVC Chairman. डीवीसी चेयरमैन ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां बन रहे एक्सटेंशन यूनिट, सोलर पावर प्लांट और फ्लोटिंग पावर प्लांट का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों संग कई मुद्दों पर चर्चा की.

DVC Chairman S Suresh inspected Koderma Thermal Power Plant
बैठक करते डीवीसी चेयरमैन, कोडरमा पावर प्लांट की एक्सटेंशन यूनिट और निर्माणाधीन फ्लोटिंग पावर प्लांट (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 20, 2024, 7:57 AM IST

Updated : Jun 20, 2024, 8:06 AM IST

कोडरमा: डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने जिले के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया और डीवीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने थर्मल पावर प्लांट में 1600 मेगावाट के एक्सटेंशन यूनिट, सोलर पावर प्लांट और तिलैया डैम में फ्लोटिंग पावर प्लांट का निरीक्षण किया और जानकारी ली.

डीवीसी चेयरमैन ने किया कोडरमा थर्मल पावर प्लांट का दौरा (ईटीवी भारत)

बता दें कि फिलहाल कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के दो यूनिट से 500-500 मेगावाट और सोलर प्लांट से 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है और जल्द ही इस प्लांट में 800-800 मेगावाट की दो यूनिट स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा तिलैया डैम में पानी के ऊपर फ्लोटिंग पावर प्लांट का भी निर्माण किया जाना है, जिसकी क्षमता 600 मेगावाट होगी. इसके अलावा प्लांट के लिए स्थाई ऐश पॉन्ड का भी निर्माण किया जा रहा है.

बैठक के दौरान डीवीसी के चैयरमैन ने अधिकारियों को प्लांट के आसपास के गांवों में सौर ऊर्जा आधारित उपकरण लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का भी निर्देश दिया. अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीवीसी चैयरमैन ने निर्माणाधीन ऐश पॉन्ड का जायजा लिया और विस्थापितों के साथ भी कई मुद्दों पर चर्चा की.

मीडिया से बात करते हुए डीवीसी चैयरमैन एस सुरेश कुमार ने कहा कि आने वाला समय रिनुअल एनर्जी का है, जिसे देखते हुए प्लांट में 10 मेगावाट क्षमता वाले सोलर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जिससे फिलहाल 6 मेगावाट बिजली उत्पादित की जा रही है. इसके अलावे डीवीसी के कार्यालय और प्लांट के तमाम क्वार्टर की छतों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए आसपास के ग्रामीण और विस्थापितों को भी आगे आना होगा.

उन्होंने बताया कि 1600 मेगावाट प्लांट एक्सटेंशन को लेकर टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और वित्तीय अनुमति भी मिल गई है. फॉरेस्ट क्लीयरेंस और ऊर्जा मंत्रालय की स्वीकृति के साथ ही जल्द से जल्द नई यूनिट लगाने के कार्य भी शुरू कर दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि तिलैया डैम में पानी की सतह पर लगने वाले 600 मेगावाट क्षमता की फ्लोटिंग पावर प्लांट में 155 मेगावाट प्लांट लगाने के लिए टेंडर निकाला जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में लगाए गए एफजीडी सिस्टम का पीएम मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, अब प्लांट से धुएं का उत्सर्जन होगा कम

Koderma News: कोडरमा में 10 मेगावाट के सोलर प्लांट का हो रहा निर्माण, रिन्यूल एनर्जी में आत्मनिर्भर बनाने की कवायद तेज

कोडरमा: डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने जिले के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया और डीवीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने थर्मल पावर प्लांट में 1600 मेगावाट के एक्सटेंशन यूनिट, सोलर पावर प्लांट और तिलैया डैम में फ्लोटिंग पावर प्लांट का निरीक्षण किया और जानकारी ली.

डीवीसी चेयरमैन ने किया कोडरमा थर्मल पावर प्लांट का दौरा (ईटीवी भारत)

बता दें कि फिलहाल कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के दो यूनिट से 500-500 मेगावाट और सोलर प्लांट से 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है और जल्द ही इस प्लांट में 800-800 मेगावाट की दो यूनिट स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा तिलैया डैम में पानी के ऊपर फ्लोटिंग पावर प्लांट का भी निर्माण किया जाना है, जिसकी क्षमता 600 मेगावाट होगी. इसके अलावा प्लांट के लिए स्थाई ऐश पॉन्ड का भी निर्माण किया जा रहा है.

बैठक के दौरान डीवीसी के चैयरमैन ने अधिकारियों को प्लांट के आसपास के गांवों में सौर ऊर्जा आधारित उपकरण लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का भी निर्देश दिया. अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीवीसी चैयरमैन ने निर्माणाधीन ऐश पॉन्ड का जायजा लिया और विस्थापितों के साथ भी कई मुद्दों पर चर्चा की.

मीडिया से बात करते हुए डीवीसी चैयरमैन एस सुरेश कुमार ने कहा कि आने वाला समय रिनुअल एनर्जी का है, जिसे देखते हुए प्लांट में 10 मेगावाट क्षमता वाले सोलर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जिससे फिलहाल 6 मेगावाट बिजली उत्पादित की जा रही है. इसके अलावे डीवीसी के कार्यालय और प्लांट के तमाम क्वार्टर की छतों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए आसपास के ग्रामीण और विस्थापितों को भी आगे आना होगा.

उन्होंने बताया कि 1600 मेगावाट प्लांट एक्सटेंशन को लेकर टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और वित्तीय अनुमति भी मिल गई है. फॉरेस्ट क्लीयरेंस और ऊर्जा मंत्रालय की स्वीकृति के साथ ही जल्द से जल्द नई यूनिट लगाने के कार्य भी शुरू कर दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि तिलैया डैम में पानी की सतह पर लगने वाले 600 मेगावाट क्षमता की फ्लोटिंग पावर प्लांट में 155 मेगावाट प्लांट लगाने के लिए टेंडर निकाला जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में लगाए गए एफजीडी सिस्टम का पीएम मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, अब प्लांट से धुएं का उत्सर्जन होगा कम

Koderma News: कोडरमा में 10 मेगावाट के सोलर प्लांट का हो रहा निर्माण, रिन्यूल एनर्जी में आत्मनिर्भर बनाने की कवायद तेज

Last Updated : Jun 20, 2024, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.