नूंह: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है और ऐसे में जेजेपी को बड़ा झटका लगा है. जेजेपी के 10 विधायकों में से 4 ने इस्तीफा दे दिया. इस पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए, उनमें से 6 तो लोकसभा चुनाव में भी पार्टी से दूरियां बना चुके थे. इस्तीफा देना जब कार्यकाल खत्म हो जाता है तो एक फॉर्मेलिटी रह जाती है. मैं इतना कह सकता हूं कि यह नर्सरी है. चौधरी देवीलाल जी के अंदर भी कई दौर आए हैं. जिसमें लोग आए. जिम्मेदारियों पर बैठे और फिर संघर्ष का दौर आया तो चौधरी देवीलाल को भी छोड़कर चले गए. हम फिर भी मेहनत, जोश के साथ काम करेंगे.
'समायनुसार होगी उम्मीदवारों की घोषणा': पूर्व सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी की पीएसी की बैठक होगी. उसके अंदर जो-जो साथी इच्छुक हैं, उनके नाम पर चर्चा होगी. समय अनुसार ही घोषणा उम्मीदवारों की होगी. अभी तो नामांकन प्रक्रिया में 12 दिन का समय है. तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हाल ही में जो एक सर्वे एजेंसी का सर्वे आया है. परिस्थितियां अनुकूल बनेंगी. त्रिशंकु नतीजों के अंदर भी जन नायक जनता पार्टी की भूमिका मजबूत होगी और प्रदेश का नेतृत्व भी जननायक जनता पार्टी करेगी.
विनेश को लेकर क्या बोले दुष्यंत चौटाला: वहीं, पहलवान विनेश फोगाट के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी बहन घर आई है. जिस तरह का ओलंपिक एसोसिएशन ने आर्डर किया है. रूल्स हैं और रूल्स के माध्यम से एक बार नहीं अनेक बार हुआ है कि लोगों को दिए गए मेडल भी वापस लिए गए हैं. बीच कंपटीशन में भी लोगों को डिसक्वालीफाई किया गया है. लेकिन देश के लिए एक सेड बैक था. अगर विनेश मेडल लेकर आती तो जो आज हरियाणा की 84 फीसदी हिस्सेदारी है.
बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला नूंह जिले के पुन्हाना शहर में जमालगढ़ रोड पर स्थित पार्टी महिला सेल की पूर्व अध्यक्ष नफीसा के अस्पताल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.