ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस से सवाल, जब CBI करती थी कार्रवाई, तब तंत्र अच्छा था ?

Dushyant Chautala Attacks Congress on ED : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ईडी के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि जब सीबीआई पहले की सरकारों में कार्रवाई करती थी, उस वक्त क्या तंत्र सही था. साथ ही उन्होंने गुटबाजी को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा.

Dushyant Chautala Attacks Congress on ED Haryana Deputy CM Congress Jansandesh Yatra Haryana News
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2024, 9:16 PM IST

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जींद : ईडी की लगातार हो रही कार्रवाई इन दिनों चर्चा में है. कांग्रेस ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. ऐसे में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ईडी के दुरुपयोग के कांग्रेस के आरोपों को लेकर पलटवार किया है.

'पहले अच्छा, अब खराब कैसे ?' : हरियाणा के जींद पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ईडी के दुरुपयोग के कांग्रेस के आरोपों पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष में बैठे लोगों को पहले ये बताना चाहिए कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को सीबीआई ने जब सलाखों के पीछे डाला था, तब क्या तंत्र पूरी तरह ठीक था. अजय चौटाला तो उस वक्त सरकार में भी नहीं थे, सांसद थे. जब इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थी, उन्होंने देश के राजनेताओं को जेल में डाल दिया था. क्या वो सही था ? . दुष्यंत ने कहा कि ईडी की कार्रवाई के दौरान पैसे मिल रहे हैं, सबूत मिल रहे हैं. इसके बावजूद कैसे विपक्ष के नेता अपनेआप को निर्दोष बताते हैं.

'कांग्रेस का आखिरी चुनाव' : कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा पर बोलते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी हावी है. कांग्रेस में दो गुट नज़र आ रहे हैं. एक एसआरके गुट और दूसरा बापू-बेटा गुट. दोनों गुटों में जिस तरह की तकरार देखने को मिल रही है, उसे कांग्रेस की टॉप लीडरशिप नहीं रोक पा रही है. अब ये चुनाव कांग्रेस का आखिरी चुनाव साबित होगा. इस चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा.

उचाना से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला : उचाना से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे. इसे लेकर वे कई बार बयान दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान, कांग्रेस के पतन का कारण बनेगा इंडिया गठबंधन

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जींद : ईडी की लगातार हो रही कार्रवाई इन दिनों चर्चा में है. कांग्रेस ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. ऐसे में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ईडी के दुरुपयोग के कांग्रेस के आरोपों को लेकर पलटवार किया है.

'पहले अच्छा, अब खराब कैसे ?' : हरियाणा के जींद पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ईडी के दुरुपयोग के कांग्रेस के आरोपों पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष में बैठे लोगों को पहले ये बताना चाहिए कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को सीबीआई ने जब सलाखों के पीछे डाला था, तब क्या तंत्र पूरी तरह ठीक था. अजय चौटाला तो उस वक्त सरकार में भी नहीं थे, सांसद थे. जब इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थी, उन्होंने देश के राजनेताओं को जेल में डाल दिया था. क्या वो सही था ? . दुष्यंत ने कहा कि ईडी की कार्रवाई के दौरान पैसे मिल रहे हैं, सबूत मिल रहे हैं. इसके बावजूद कैसे विपक्ष के नेता अपनेआप को निर्दोष बताते हैं.

'कांग्रेस का आखिरी चुनाव' : कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा पर बोलते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी हावी है. कांग्रेस में दो गुट नज़र आ रहे हैं. एक एसआरके गुट और दूसरा बापू-बेटा गुट. दोनों गुटों में जिस तरह की तकरार देखने को मिल रही है, उसे कांग्रेस की टॉप लीडरशिप नहीं रोक पा रही है. अब ये चुनाव कांग्रेस का आखिरी चुनाव साबित होगा. इस चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा.

उचाना से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला : उचाना से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे. इसे लेकर वे कई बार बयान दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान, कांग्रेस के पतन का कारण बनेगा इंडिया गठबंधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.