ETV Bharat / state

पुलिस के पूर्व मुखबिर ने ही खोली पुलिस की पोल, बोला- पुलिस बिकी हुई है, थानों के पास बिकती है ड्रग्स - जोधपुर में पुलिस की जनसुनवाई

जोधुपर में पुलिस की जनसुनवाई के दौरान एक पूर्व मुखबिर ने ही पुलिस की पोल खोल दी. युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस बिकी हुई है. शहर में खुलेआम पुलिस की मिलीभगत के ड्रग्स बेची जा रही है. डीसीपी अमृता दुहन ने युवक को भरोसा दिया कि मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 9:54 PM IST

देखिए जब पुलिस के पूर्व मुखबिर ने ही खोली पुलिस की पोल.

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के जिला ईस्ट की शुक्रवार को डीसीपी डॉ अमृता दुहन की अगुवाई में जनसुनवाई हुई. जनसुनवाई के दौरान पुलिस के एक पूर्व मुखबिर ने ही पुलिस की पोल खोलते हुए आरोप लगाए कि स्कूल, कॉलेज और बस्तियों में मादक पदार्थों की बिक्री आसानी से हो रही है. पुलिस के मुखबिर रहे युवक बीआर चौधरी ने आरोप लगाया कि "पुलिस बिकी हुई है. मादक पदार्थ हर स्तर पर मिल रहे हैं. मुझे भी धमकियां मिली, इसके बाद से मैंने एमडी और स्मैक की मुखबरी करना छोड़ दिया."

मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान : युवक बीआर चौधरी ने कहा कि "जहां मैं रहता हूं उस इलाके बस्तियों और स्कूलों के बाहर एमडी और स्मैक आसानी से मिल रही है. लाखों की संख्या में लोग वहां रहते हैं. युवाओं का भविष्य खतरे में हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है." डीसीपी ने युवक की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप चिंता न करें, पुलिस मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चलाएगी. किसी भी स्तर पर कोई चूक है तो उसे सुधारा जाएगा. डीसीपी ने युवक को एक व्हाट्सअप नंबर भी दिया.

इसे भी पढ़ें-बाड़मेर में पकड़ी गई 1 करोड़ से ज्यादा की शराब, पंजाब निर्मित 1045 कार्टन जब्त, 2 गिरफ्तार

मुझे दीजिए सूचना, कार्रवाई होगी : जनसुनवाई में युवक ने कहा कि "आज आपके सामने कह रहा हूं, यह बात थोड़ी देर में थाने पहुंच जाएगी. थाने के पास लोग स्मैक बेच रहे हैं. इसके लिए हर माह दस हजार रुपए लिए जा रहे हैं." इस पर डीसीपी ने कहा कि "जो सूचना आप लोगों के पास आती है, मुझे भेज दिजिए. नाम गुप्त रखा जाएगा. कार्रवाई की जिम्मेदारी मेरी होगी. मैं थानेदार की एकाउंटबिलीट तय करूंगी, कहीं कोई मिलीभगत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी." जनसुनवाई के बाद डीसीपी डॉ अमृता दुहन ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. बीआर चौधरी ने एक घटनाक्रम भी बताया कि कैसे एक लड़के ने एमडी के लिए मां से रुपए मांगे और नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली.

देखिए जब पुलिस के पूर्व मुखबिर ने ही खोली पुलिस की पोल.

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के जिला ईस्ट की शुक्रवार को डीसीपी डॉ अमृता दुहन की अगुवाई में जनसुनवाई हुई. जनसुनवाई के दौरान पुलिस के एक पूर्व मुखबिर ने ही पुलिस की पोल खोलते हुए आरोप लगाए कि स्कूल, कॉलेज और बस्तियों में मादक पदार्थों की बिक्री आसानी से हो रही है. पुलिस के मुखबिर रहे युवक बीआर चौधरी ने आरोप लगाया कि "पुलिस बिकी हुई है. मादक पदार्थ हर स्तर पर मिल रहे हैं. मुझे भी धमकियां मिली, इसके बाद से मैंने एमडी और स्मैक की मुखबरी करना छोड़ दिया."

मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान : युवक बीआर चौधरी ने कहा कि "जहां मैं रहता हूं उस इलाके बस्तियों और स्कूलों के बाहर एमडी और स्मैक आसानी से मिल रही है. लाखों की संख्या में लोग वहां रहते हैं. युवाओं का भविष्य खतरे में हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है." डीसीपी ने युवक की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप चिंता न करें, पुलिस मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चलाएगी. किसी भी स्तर पर कोई चूक है तो उसे सुधारा जाएगा. डीसीपी ने युवक को एक व्हाट्सअप नंबर भी दिया.

इसे भी पढ़ें-बाड़मेर में पकड़ी गई 1 करोड़ से ज्यादा की शराब, पंजाब निर्मित 1045 कार्टन जब्त, 2 गिरफ्तार

मुझे दीजिए सूचना, कार्रवाई होगी : जनसुनवाई में युवक ने कहा कि "आज आपके सामने कह रहा हूं, यह बात थोड़ी देर में थाने पहुंच जाएगी. थाने के पास लोग स्मैक बेच रहे हैं. इसके लिए हर माह दस हजार रुपए लिए जा रहे हैं." इस पर डीसीपी ने कहा कि "जो सूचना आप लोगों के पास आती है, मुझे भेज दिजिए. नाम गुप्त रखा जाएगा. कार्रवाई की जिम्मेदारी मेरी होगी. मैं थानेदार की एकाउंटबिलीट तय करूंगी, कहीं कोई मिलीभगत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी." जनसुनवाई के बाद डीसीपी डॉ अमृता दुहन ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. बीआर चौधरी ने एक घटनाक्रम भी बताया कि कैसे एक लड़के ने एमडी के लिए मां से रुपए मांगे और नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.