ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा के दौरान भिड़े दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे और झाड़ू; चार लोग घायल VIDEO - Two groups clash in Sambhal

संभल में कावड़ यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. झाड़ू भी चलाई गई. मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.

कांवड़ यात्रा के दौरान भिड़े दो गुट.
कांवड़ यात्रा के दौरान भिड़े दो गुट. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 3:20 PM IST

कांवड़ यात्रा के दौरान भिड़े दो गुट. (Video Credit; ETV Bharat)

संभल : जिले में कावड़ यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. झाड़ू भी चलाई गई. मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. हंगामे और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को समझा-बुझाकर विवाद शांत कराया.

मामला सदर कोतवाली इलाके के गोविंदपुर गांव का है. मंगलवार को हयात नगर थाना इलाके के गांव हसनपुर मुंजबता निवासी लक्ष्मण, कपिल, अरुण, नीरज, अमित ,रोहित सहित अन्य कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ लेने जा रहे थे. बताते हैं कि डीजे की धुन पर सभी कांवड़िये नाचते हुए गोविंदपुर गांव में पानी पीने के लिए रुके. आरोप है कि गोविंदपुर गांव के लोगों ने कांवड़ियों से डीजे बंद करने को कहा, जिस पर कांवड़ियों ने इनकार कर दिया. आरोप है कि इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. जमकर गालीगलौज होने लगी. दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. इसके बाद एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे. जिसके हाथ में जो आया, वह उसी से सामने वाले पर हमला करता रहा. कुछ लोग एक-दूसरे पर झाड़ू भी बरसाते नजर आए.

इस पूरे हंगामे और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बीच सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र और सीओ अनुज चौधरी भी दलबल के साथ गांव पहुंचे. पुलिस के अधिकारियों ने कांवड़ियों और ग्रामीणों को किसी तरह से शांत कराया, तब कहीं जाकर विवाद थमा. दोनों पक्ष एक ही समुदाय के थे.

एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने बताया कि एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. विवाद को शांत करा दिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : मानसिक तनाव में आकर शख्स ने की आत्महत्या, एक माह पहले ही नए मकान में हुए थे शिफ्ट - SAMBHAL man commits suicide

कांवड़ यात्रा के दौरान भिड़े दो गुट. (Video Credit; ETV Bharat)

संभल : जिले में कावड़ यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. झाड़ू भी चलाई गई. मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. हंगामे और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को समझा-बुझाकर विवाद शांत कराया.

मामला सदर कोतवाली इलाके के गोविंदपुर गांव का है. मंगलवार को हयात नगर थाना इलाके के गांव हसनपुर मुंजबता निवासी लक्ष्मण, कपिल, अरुण, नीरज, अमित ,रोहित सहित अन्य कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ लेने जा रहे थे. बताते हैं कि डीजे की धुन पर सभी कांवड़िये नाचते हुए गोविंदपुर गांव में पानी पीने के लिए रुके. आरोप है कि गोविंदपुर गांव के लोगों ने कांवड़ियों से डीजे बंद करने को कहा, जिस पर कांवड़ियों ने इनकार कर दिया. आरोप है कि इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. जमकर गालीगलौज होने लगी. दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. इसके बाद एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे. जिसके हाथ में जो आया, वह उसी से सामने वाले पर हमला करता रहा. कुछ लोग एक-दूसरे पर झाड़ू भी बरसाते नजर आए.

इस पूरे हंगामे और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बीच सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र और सीओ अनुज चौधरी भी दलबल के साथ गांव पहुंचे. पुलिस के अधिकारियों ने कांवड़ियों और ग्रामीणों को किसी तरह से शांत कराया, तब कहीं जाकर विवाद थमा. दोनों पक्ष एक ही समुदाय के थे.

एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने बताया कि एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. विवाद को शांत करा दिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : मानसिक तनाव में आकर शख्स ने की आत्महत्या, एक माह पहले ही नए मकान में हुए थे शिफ्ट - SAMBHAL man commits suicide

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.