ETV Bharat / state

मोदी के खास IAS दुर्गा शंकर को नहीं मिला चौथा सेवा विस्तार, योगी के पसंदीदा अरुणवीर को छठा एक्सटेंशन - Arunveer gets extension sixth time

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 6:29 PM IST

Updated : 20 hours ago

मुख्य सचिव रहे दुर्गा शंकर को भले ही सेवा विस्तार नहीं मिला, लेकिन पीसीएस से आईएएस बने अरुणवीर सिंह ने छठी बार सेवा विस्तार पाकर बाजी मार ली.मुख्य सचिव रहे दुर्गा शंकर को भले ही सेवा विस्तार नहीं मिला, लेकिन पीसीएस से आईएएस बने अरुणवीर सिंह ने छठी बार सेवा विस्तार पाकर बाजी मार ली.

मुख्य सचिव रहे दुर्गा शंकर को सेवा विस्तार नहीं मिला.
मुख्य सचिव रहे दुर्गा शंकर को सेवा विस्तार नहीं मिला. (photo credit etv bharat)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रहे दुर्गाशंकर मिश्र को चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला. जबकि इससे पहले माना जा रहा था कि दुर्गा शंकर मुख्य सचिव की कुर्सी पर काबिज रहेंगे. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और मनोज कुमार सिंह यूपी के नए चीफ सेक्रेटरी बन गए. दुर्गा शंकर को भले ही सेवा विस्तार नहीं मिला, लेकिन पीसीएस से आईएएस बने अरुणवीर सिंह ने छठी बार सेवा विस्तार पाकर बाजी मार ली. उत्तर प्रदेश कैडर के इस 2006 बैच के आईएएस अधिकारी के पास वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं. जिसको देखते हुए डीओपीटी ने अरुणवीर सिंह के सेवा विस्तार को हरी झंडी दे दी है. यहां भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रभाव चला है. जेवर एयरपोर्ट और नोएडा फिल्म सिटी को देख रहे अरुणवीर सिंह ने छठी बार सेवा विस्तार प्राप्त किया है. आखिर क्या वजह रही कि दुर्गा शंकर पिछड़ गए और मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव पद पर नियक्ति दे दी गई.

2006 बैच के IAS अफसर हैं अरुण

छठी बार सेवाविस्तार पाने में कामयाब अरुणवीर सिंह यमुना अथारिटी के सीईओ हैं. ये पीसीएस अफसर से प्रमोशन के बाद 2006 बैच के IAS अफसर बने थे. 2019 में अरुणवीर रिटायर हुए थे. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जेवर एअरपोर्ट के साथ ही फिल्म सिटी का जिम्मा भी संभाले हुए हैं. इनको एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. इस 1 साल के भीतर उनका जेवर एयरपोर्ट और नोएडा फिल्म सिटी के काम को अंजाम तक पहुंचाना होगा. दोनों ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. हाल ही में फिल्म सिटी की जिम्मेदारी निर्माता निर्देशक बोनी कपूर को भी सौंप गई है.

सीएम योगी की ही चली

दूसरी और ब्यूरोक्रेसी के हलकों में इस बात की भी चर्चा है कि आखिर वह कौन से समीकरण थे, जिनकी वजह से दुर्गा शंकर मिश्र को सेवा विस्तार नहीं मिला. मगर अरुणवीर सिंह को मिल गया. जिसका सीधा जवाब यही दिया जा रहा है कि एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चली है. अरुणवीर सिंह को लेकर सरकार का यह तर्क है कि दोनों इतने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट उनके पास हैं, जिनकी जिम्मेदारी फिलहाल किसी अन्य अधिकारी को नहीं दी जा सकती. इसलिए डीओपीटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तर्क को स्वीकार किया.

शाह से मुलाकात ने दिया था चर्चा को जन्म

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल 30 जून को समाप्त गया. हाल ही में दुर्गा शंकर की मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हुई थी. इसी के बाद से ही इसकी चर्चा तेज हो गई कि उनको सेवा विस्तार मिलेगा. अधिकारियों का एक्सटेंशन केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विवेक पर निर्भर करता है. 65 वर्ष की उम्र तक लगातार सेवा विस्तार दिया जा सकता है. केंद्र सरकार में कुछ अधिकारियों को पांच बार तक सेवा विस्तार दिया जा चुका है.

दुर्गा शंकर मिश्र को इससे पहले तीन बार सेवा विस्तार मिल चुका है. दिसंबर, 2021 में रिटायरमेंट से कुछ दिनों पहले ही दुर्गा शंकर मिश्र को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था. इसके बाद दिसंबर, 2022 में उन्हें दोबारा एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. दिसंबर, 2023 में जब उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था, तब भी उन्हें लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया. अब चौथी बार सेवा विस्तार में वे चूक गए.

नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह.
नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह. (photo credit etv bharat)

सीएम योगी के भरोसेमंद बनकर उभरे मनोज सिंह

1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे. रविवार दोपहर उन्होंने मुख्य सचिव का चार्ज संभाला. बता दें कि मनोज कुमार सिंह सीएम योगी के बेहद भरोसेमंद अफसर माने जाते हैं. बता दें कि कुछ महीने पूर्व कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालने के दौरान मनोज कुमार सिंह को शासन की ओर से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था. उनकी छवि तेज तर्रार अफसरों में मानी जाती है.

मनोज कुमार सिंह झारखंड के रहने वाले हैं

मनोज कुमार सिंह झारखंड के रांची शहर के रहने वाले हैं. पिछले साल से ही मनोज कुमार सिंह का नाम यूपी के मुख्य सचिव की दौड़ में आगे आने लगा था. हालांकि तब दुर्गाशंकर मिश्रा को सेवा विस्तार दिए जाने के कारण वह मुख्य सचिव नहीं बन सके थे. वह अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वह दो बार गौतमबुद्ध नगर में भी जिम्मेदार पद पर रह चुके हैं.

मनोज के साथ ही इन नामों की थी चर्चा.
मनोज के साथ ही इन नामों की थी चर्चा. (photo credit etv bharat)

मनोज के अलावा ये अफसर थे मुख्य सचिव की रेस में

मनोज सिंह 1988 बैच के आईएएस हैं और वर्तमान में नोएडा अथॉरिटी के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण पद उनके पास हैं. मुख्य सचिव के तौर पर उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया है.

  • देवेश चतुर्वेदी 1989 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और कार्मिक विभाग के पद पर तैनात हैं.
  • एसपी गोयल 1989 बैच के आईएएस और वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव हैं. उत्तर प्रदेश के सबसे ताकतवर अधिकारियों में से एक माने जा रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय प्रति नियुक्ति भी मांगी है, मगर मुख्य सचिव का पद मिलने की दशा में वे केंद्र नहीं जाते.
  • मोनिका गर्ग : मोनिका गर्ग 1989 बैच की आईएएस अधिकारी है और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा के पद पर विद्यमान हैं.

यह भी पढ़ें :UP के नए मुख्य सचिव बने मनोज कुमार सिंह, लोकभवन में ग्रहण किया पदभार, मोदी के पसंदीदा दुर्गाशंकर को नहीं मिला चौथा सेवा विस्तार - up new chief secretary manoj kumar

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रहे दुर्गाशंकर मिश्र को चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला. जबकि इससे पहले माना जा रहा था कि दुर्गा शंकर मुख्य सचिव की कुर्सी पर काबिज रहेंगे. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और मनोज कुमार सिंह यूपी के नए चीफ सेक्रेटरी बन गए. दुर्गा शंकर को भले ही सेवा विस्तार नहीं मिला, लेकिन पीसीएस से आईएएस बने अरुणवीर सिंह ने छठी बार सेवा विस्तार पाकर बाजी मार ली. उत्तर प्रदेश कैडर के इस 2006 बैच के आईएएस अधिकारी के पास वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं. जिसको देखते हुए डीओपीटी ने अरुणवीर सिंह के सेवा विस्तार को हरी झंडी दे दी है. यहां भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रभाव चला है. जेवर एयरपोर्ट और नोएडा फिल्म सिटी को देख रहे अरुणवीर सिंह ने छठी बार सेवा विस्तार प्राप्त किया है. आखिर क्या वजह रही कि दुर्गा शंकर पिछड़ गए और मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव पद पर नियक्ति दे दी गई.

2006 बैच के IAS अफसर हैं अरुण

छठी बार सेवाविस्तार पाने में कामयाब अरुणवीर सिंह यमुना अथारिटी के सीईओ हैं. ये पीसीएस अफसर से प्रमोशन के बाद 2006 बैच के IAS अफसर बने थे. 2019 में अरुणवीर रिटायर हुए थे. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जेवर एअरपोर्ट के साथ ही फिल्म सिटी का जिम्मा भी संभाले हुए हैं. इनको एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. इस 1 साल के भीतर उनका जेवर एयरपोर्ट और नोएडा फिल्म सिटी के काम को अंजाम तक पहुंचाना होगा. दोनों ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. हाल ही में फिल्म सिटी की जिम्मेदारी निर्माता निर्देशक बोनी कपूर को भी सौंप गई है.

सीएम योगी की ही चली

दूसरी और ब्यूरोक्रेसी के हलकों में इस बात की भी चर्चा है कि आखिर वह कौन से समीकरण थे, जिनकी वजह से दुर्गा शंकर मिश्र को सेवा विस्तार नहीं मिला. मगर अरुणवीर सिंह को मिल गया. जिसका सीधा जवाब यही दिया जा रहा है कि एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चली है. अरुणवीर सिंह को लेकर सरकार का यह तर्क है कि दोनों इतने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट उनके पास हैं, जिनकी जिम्मेदारी फिलहाल किसी अन्य अधिकारी को नहीं दी जा सकती. इसलिए डीओपीटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तर्क को स्वीकार किया.

शाह से मुलाकात ने दिया था चर्चा को जन्म

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल 30 जून को समाप्त गया. हाल ही में दुर्गा शंकर की मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हुई थी. इसी के बाद से ही इसकी चर्चा तेज हो गई कि उनको सेवा विस्तार मिलेगा. अधिकारियों का एक्सटेंशन केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विवेक पर निर्भर करता है. 65 वर्ष की उम्र तक लगातार सेवा विस्तार दिया जा सकता है. केंद्र सरकार में कुछ अधिकारियों को पांच बार तक सेवा विस्तार दिया जा चुका है.

दुर्गा शंकर मिश्र को इससे पहले तीन बार सेवा विस्तार मिल चुका है. दिसंबर, 2021 में रिटायरमेंट से कुछ दिनों पहले ही दुर्गा शंकर मिश्र को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था. इसके बाद दिसंबर, 2022 में उन्हें दोबारा एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. दिसंबर, 2023 में जब उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था, तब भी उन्हें लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया. अब चौथी बार सेवा विस्तार में वे चूक गए.

नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह.
नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह. (photo credit etv bharat)

सीएम योगी के भरोसेमंद बनकर उभरे मनोज सिंह

1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे. रविवार दोपहर उन्होंने मुख्य सचिव का चार्ज संभाला. बता दें कि मनोज कुमार सिंह सीएम योगी के बेहद भरोसेमंद अफसर माने जाते हैं. बता दें कि कुछ महीने पूर्व कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालने के दौरान मनोज कुमार सिंह को शासन की ओर से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था. उनकी छवि तेज तर्रार अफसरों में मानी जाती है.

मनोज कुमार सिंह झारखंड के रहने वाले हैं

मनोज कुमार सिंह झारखंड के रांची शहर के रहने वाले हैं. पिछले साल से ही मनोज कुमार सिंह का नाम यूपी के मुख्य सचिव की दौड़ में आगे आने लगा था. हालांकि तब दुर्गाशंकर मिश्रा को सेवा विस्तार दिए जाने के कारण वह मुख्य सचिव नहीं बन सके थे. वह अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वह दो बार गौतमबुद्ध नगर में भी जिम्मेदार पद पर रह चुके हैं.

मनोज के साथ ही इन नामों की थी चर्चा.
मनोज के साथ ही इन नामों की थी चर्चा. (photo credit etv bharat)

मनोज के अलावा ये अफसर थे मुख्य सचिव की रेस में

मनोज सिंह 1988 बैच के आईएएस हैं और वर्तमान में नोएडा अथॉरिटी के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण पद उनके पास हैं. मुख्य सचिव के तौर पर उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया है.

  • देवेश चतुर्वेदी 1989 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और कार्मिक विभाग के पद पर तैनात हैं.
  • एसपी गोयल 1989 बैच के आईएएस और वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव हैं. उत्तर प्रदेश के सबसे ताकतवर अधिकारियों में से एक माने जा रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय प्रति नियुक्ति भी मांगी है, मगर मुख्य सचिव का पद मिलने की दशा में वे केंद्र नहीं जाते.
  • मोनिका गर्ग : मोनिका गर्ग 1989 बैच की आईएएस अधिकारी है और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा के पद पर विद्यमान हैं.

यह भी पढ़ें :UP के नए मुख्य सचिव बने मनोज कुमार सिंह, लोकभवन में ग्रहण किया पदभार, मोदी के पसंदीदा दुर्गाशंकर को नहीं मिला चौथा सेवा विस्तार - up new chief secretary manoj kumar

Last Updated : 20 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.