बोकारो: दुर्गा पूजा की तैयारी जोरोंं से चल रही है. बोकारो स्टील सिटी में मुख्यत: तीन स्थानों पर बड़ा पूजा पंडाल का निर्माण होता है. जो शहर के अलावा आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है. इस मौके पर कुछ ऐसा भी पंडाल है जो आकर्षण का केंद्र बन जाता है. ऐसा ही आकर्षण का केंद्र वैशाली मोड़ का पूजा पंडाल बना है.
जिला स्थित सेक्टर 9 वैशाली मोड़ में राम मंदिर के प्रारूप का पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. जिसमें एआई तकनीक की भी मदद ली गई है. इस पंडाल को बनाने में लगभग 15 लाख रुपए की लागत आ रही है. इस पंडाल की ऊंचाई लगभग 120 फीट और चौड़ाई 160 फीट है. देवघर के पास से आए कारीगर की देखरेख में इस पंडाल को बनाया जा रहा है. जिसमें लगभग 25 दिनों से लगातार 25 कारीगर इस पंडाल को बनाने में लगे हुए हैं. पंडाल के मुख्य कारीगर ने बताया कि इससे पहले उसके द्वारा बाहुबली केदारनाथ सहित अन्य पंडाल का निर्माण भी किया गया है.
यह बोकारो में होने वाले दुर्गा पूजा में से ये एक है और यहां भव्य मेला का भी आयोजन किया जाता है. पूजा कमेटी के लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर दिए गए सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी कैमरा, वॉलेंटियर्स द्वारा पूरे पंडाल और मेला में सुरक्षा की जाएगी. दुर्गा पूजा मेला में झूला, मीना बाजार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. जिससे लोग काफी आकर्षित होंगे.
कोडरमा के पंडालों में दिखेगी दक्षिण भारतीय मंदिरों की झलक - Puja Pandal in Koderma