ETV Bharat / state

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कुंड, जानिए कैसे और कहां हैं इंतजाम - DURGA IDOL IMMERSION

छत्तीसगढ़ में 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. रायपुर नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

Durga idol immersion pond ready in Raipur
महादेव घाट में विसर्जन की तैयारी तेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 9:54 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में 3 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हुई है. 12 अक्टूबर को नवरात्रि का समापन होगा. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महादेव घाट में विसर्जन कुंड है, जिसमें रायपुर नगर निगम ने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है.

सीसीटीवी से निगरानी : हर साल की तरह इस बार भी रायपुर नगर निगम के अधिकारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है. सभी तीनों शिफ्ट में गोताखोर भी तैनात रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहने के साथ ही विसर्जन कुंड के चारों तरफ सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी.

मां दुर्गा की पूजा के विसर्जन के लिए कुंड तैयार (ETV BHARAT)

महादेव घाट स्थित जोन 8 में विसर्जन कुंड बनाया गया है. नगर निगम ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निगम के द्वारा 7 क्रेन की व्यवस्था भी की गई है. : विनोद कुमार पांडेय,रायपुर अपर आयुक्त, रायपुर नगर निगम

महादेव घाट में निगम का अमला रहेगा तैनात : रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि 5 क्रेन दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में लगाई जाएगी और 2 क्रेन स्ट्रक्चर हटाने का काम करेगी. 12 से 14 अक्टूबर तक नगर निगम का अमला वहां पर तैनात रहेगा.

तीन शिफ्ट में निगम कर्मचारियों की ड्यूटी : पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान मौजूद रहेंगे. जोनवार तीन शिफ्ट में नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. तीन शिफ्ट में गोताखोर भी तैनात रहेंगे. 12 से 14 अक्टूबर तक एक एक शिफ्ट में 30-30 की संख्या में गोताखोर मौजूद रहेंगे.

महादेव घाट में विसर्जन की तैयारी पूरी : स्थित विसर्जन रायपुर के महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड में 5 बेलर भी लगाए गए हैं. बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं को बेलर में रखकर विसर्जन किया जाएगा. छोटी दुर्गा प्रतिमाओं को गोताखोर विसर्जन कुंड में विसर्जित करेंगे. विसर्जन कुंड के आसपास साफ सफाई भी कर ली गई है. रायपुर नगर निगम ने विसर्जन कुंड स्थल पर बेरीकेडिंग का काम भी पूरा कर लिया है.

दुर्गा पंडाल में दिनदहाड़े चाकूबाजी, पुजारी पर किया जानलेवा हमला
अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, युवक समेत 8 युवतियां गिरफ्तार
लेखापाल और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

रायपुर : राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में 3 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हुई है. 12 अक्टूबर को नवरात्रि का समापन होगा. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महादेव घाट में विसर्जन कुंड है, जिसमें रायपुर नगर निगम ने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है.

सीसीटीवी से निगरानी : हर साल की तरह इस बार भी रायपुर नगर निगम के अधिकारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है. सभी तीनों शिफ्ट में गोताखोर भी तैनात रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहने के साथ ही विसर्जन कुंड के चारों तरफ सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी.

मां दुर्गा की पूजा के विसर्जन के लिए कुंड तैयार (ETV BHARAT)

महादेव घाट स्थित जोन 8 में विसर्जन कुंड बनाया गया है. नगर निगम ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निगम के द्वारा 7 क्रेन की व्यवस्था भी की गई है. : विनोद कुमार पांडेय,रायपुर अपर आयुक्त, रायपुर नगर निगम

महादेव घाट में निगम का अमला रहेगा तैनात : रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि 5 क्रेन दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में लगाई जाएगी और 2 क्रेन स्ट्रक्चर हटाने का काम करेगी. 12 से 14 अक्टूबर तक नगर निगम का अमला वहां पर तैनात रहेगा.

तीन शिफ्ट में निगम कर्मचारियों की ड्यूटी : पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान मौजूद रहेंगे. जोनवार तीन शिफ्ट में नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. तीन शिफ्ट में गोताखोर भी तैनात रहेंगे. 12 से 14 अक्टूबर तक एक एक शिफ्ट में 30-30 की संख्या में गोताखोर मौजूद रहेंगे.

महादेव घाट में विसर्जन की तैयारी पूरी : स्थित विसर्जन रायपुर के महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड में 5 बेलर भी लगाए गए हैं. बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं को बेलर में रखकर विसर्जन किया जाएगा. छोटी दुर्गा प्रतिमाओं को गोताखोर विसर्जन कुंड में विसर्जित करेंगे. विसर्जन कुंड के आसपास साफ सफाई भी कर ली गई है. रायपुर नगर निगम ने विसर्जन कुंड स्थल पर बेरीकेडिंग का काम भी पूरा कर लिया है.

दुर्गा पंडाल में दिनदहाड़े चाकूबाजी, पुजारी पर किया जानलेवा हमला
अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, युवक समेत 8 युवतियां गिरफ्तार
लेखापाल और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Last Updated : Oct 9, 2024, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.