दुर्ग : भिलाई के वैशाली नगर में दो वाहनों की आपस में टक्कर के बाद बड़ा विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि गलत साइड से आ रहे कार ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दिया. बावजूद इसके कार चालक ने उल्टे पिकअप के ड्राइवर के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने वैशाली नगर थाना की पुलिस पर महंगी कार चालक को बचाने और गरीब पिकअव चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराकर दोनों पक्षों में समझौता कराया है.
"गलत साइड से आकर पिकअप को मारी टक्कर": महिला आशा इंदुलकर ने बताया, एक कार चालक ने पहले तो गलत साइड से आकर डीजे साउंड ले जा रहे पिकअप को टक्कर मार दी. उसके बाद वो पिकअप के चालक पर चिल्लाने लगा और उसके साथ मारपीट की. कार को एक सरदार चला रहे थे और उन्होंने काफी अधिक मात्रा में शराब पी हुई थी. उसने अपने कई लड़कों को बुला लिया. सभी लड़के पिकअप चालक को धमकी दे रहे थे. यह देख पूरी बस्ती के लोग थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया."
"पुलिस ने पिकअप गाड़ी को तो थाने के सामने खड़ा करा दिया, लेकिन महंगी कार को जाने दिया. नशे में होने के बाद भी कार चालक और उसके लोग पिकअप चालक को देख लेने की धमकी दे रहे थे. इसे देख बस्ती के सैकड़ों लोग थाना पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया." - आशा इंदुलकर, स्थानीय निवासी
पुलिस पर कार चालक को बचाने का आरोप : वैशाली नगर थाना के ठीक सामने अंबेडकर नगर बस्ती है. थाना का घेराव करने पहुंचीं महिलाओं और युवाओं ने वैशाली नगर पुलिस पर गरीबों पर गलत तरीके से कार्रवाई करने और अमीर कार चालक को बचाने का आरोप लगाया है.
"एक्सिडेंट के केस में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. कार चालक के शराब के नशे में होने, मारपीट और धमकी जैसी कोई बात नहीं है." - ममता अली शर्मा, टीआई, वैशाली नगर
दोनों पक्षों में समझौता के बाद थमा विवाद : पिकअप के मालिक रवि कुमार गणवीर ने बताया, "उसका ड्राइवर प्रताप डीजे साउंड पिकअप में लेकर आ रहा था. दूसरी तरफ गलत साइड में ब्लैक कलर की महंगी कार आ रही थी. उसे एक सरदार जी चला रहे थे, उन्होंने पिकअप को सीधे सीधे टक्कर मार दी. इसके बाद वो गाड़ी से उतरे और प्रताप के साथ मारपीट की. मामला थाने पहुंचा, तो दोनों के बीच यह समझौता हुआ है कि ना वो मेरी गाड़ी बनवाएंगे और ना मैं उनकी गाड़ी बनवाउंगा."