दुर्ग: दुर्ग पुलिस ने बुधवार को ‘पुलिस शहीद सेल’ का गठन किया है. इसकी पहली बैठक आज हुई. भिलाई के सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में ये बैठक की गई. बैठक में दुर्ग रेंज के शहीद जवानों के परिजनों ने हिस्सा लिया. इस दौरान दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने शहीद परिवारों की हर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया.
बैठक में शहीद परिवारों की समस्या निराकरण पर हुई चर्चा: दरअसल छत्तीसगढ़ की साय सरकार की मंशा अनुरूप नवा रायपुर के पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग ने बुधवार को ‘पुलिस शहीद सेल’ का गठन किया. इस दौरान रेंज स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहीदों के परिजनों से चर्चा की गई. चर्चा में शहीद परिवार से भौतिक और वर्चुअली माध्यम से चर्चा की गई. इस बैठक का उद्देश्य शहीद परिवारों की हर एक परेशानियों और उनकी जरूरतों को समझ कर उनकी समस्याओं का निराकरण करना है.
हमारे पास ऐसे वीर परिवार हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा में अपनों को गंवा दिया. इन परिवारों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है. आज के बैठक में शहीदों के परिवारों ने अपनी समस्याओं को बताया है. समस्याओं पर पुलिस के आलाधिकारियों से समाधान पर विचार-विमर्श किया गया. ‘पुलिस शहीद सेल के गठन के बाद प्रत्येक माह परिवारजनों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए ऐसी ही बैठक की जाएगी. इसका निराकरण जिला और रेंज लेवल पर किया जाएगा. साथ ही उच्च स्तर पर मदद की जरूरत पड़ने पर पीएचक्यू स्तर पर सहायता ली जाएगी. -रामगोपाल गर्ग, आईजी, दुर्ग रेंज
बता दें कि बैठक के दौरान बालोद के पुलिस अधीक्षक एसआर भगत शामिल हुए. वहीं, बेमेतरा के एसपी रामकृष्ण साहू वर्चुअली मौजूद रहे. दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एएसपी सुखनंदन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक पनिक राम कुजूर, डीएसपी अलेक्जेंडर किरो, दुर्ग के नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे.