ETV Bharat / state

दुर्ग के धमधा में गांव की सरकार चुनने के लिए वोटरों का जोश हाई - DURG PANCHAYAT CHUNAV 2025

Durg Panchayat Election 2025, Panchayat Election Voting updates: मतदान केंद्रों पर लगी महिला वोटरों की लंबी लंबी कतारें.

Durg Panchayat Chunav 2025
दुर्ग पंचायत चुनाव 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2025, 7:01 AM IST

Updated : Feb 23, 2025, 4:26 PM IST

दुर्ग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज आखिरी चरण है. दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. तीसरे चरण के मतदान में भी वोटरों का उत्साह देखने लायक है. मतदान शुरु होते ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइनें लग चुकी हैं. वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह महिला वोटरों में देखने को मिल रहा है.

महिला वोटरों में उत्साह: महिला वोटर सुबह से ही लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. युवा और फर्स्ट टाइम वोटर भी अपना वोट डालने के लिए सुबह से लाइन में खड़े हैं. निर्वाचन आयोग ने जिस तरह से वोटिंग को लेकर जागरुकता फैलाई थी उसका फायदा नजर आ रहा है. चुनाव में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर देखी जा रही है. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं पारंपरिक परिधान में मतदान करने पहुंच रही हैं. युवा मतदाता भी गांव के विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं.मतदान प्रक्रिया दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी, जिसके बाद मतगणना होगी. पंचायत चुनाव के परिणाम अगले कुछ दिनों में घोषित किए जाएंगे. फिलहाल मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है और मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं

119 पंचायतों के लिए मतदान जारी: दुर्ग के धमधा में 119 पंचायतों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए कुल 308 केंद्र बनाए हैं. गांव की सरकार चुनने के लिए दो चरणों में जिस तरह से वोटरों ने उत्साह दिखाया वहीं उत्साह तीसरे चरण में देखने को मिल रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत को लेकर दावों का दौर जारी है. बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार निर्दलीय भी बीजेपी और कांग्रेस का सियासी गणित बिगाड़ रहे हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: हारने के बाद मतदान दल और पुलिस पर पथराव, 9 गिरफ्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ी कार्रवाई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर, दिग्गजों के रिश्तेदारों को निर्दलीयों ने दी पटखनी

दुर्ग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज आखिरी चरण है. दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. तीसरे चरण के मतदान में भी वोटरों का उत्साह देखने लायक है. मतदान शुरु होते ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइनें लग चुकी हैं. वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह महिला वोटरों में देखने को मिल रहा है.

महिला वोटरों में उत्साह: महिला वोटर सुबह से ही लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. युवा और फर्स्ट टाइम वोटर भी अपना वोट डालने के लिए सुबह से लाइन में खड़े हैं. निर्वाचन आयोग ने जिस तरह से वोटिंग को लेकर जागरुकता फैलाई थी उसका फायदा नजर आ रहा है. चुनाव में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर देखी जा रही है. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं पारंपरिक परिधान में मतदान करने पहुंच रही हैं. युवा मतदाता भी गांव के विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं.मतदान प्रक्रिया दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी, जिसके बाद मतगणना होगी. पंचायत चुनाव के परिणाम अगले कुछ दिनों में घोषित किए जाएंगे. फिलहाल मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है और मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं

119 पंचायतों के लिए मतदान जारी: दुर्ग के धमधा में 119 पंचायतों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए कुल 308 केंद्र बनाए हैं. गांव की सरकार चुनने के लिए दो चरणों में जिस तरह से वोटरों ने उत्साह दिखाया वहीं उत्साह तीसरे चरण में देखने को मिल रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत को लेकर दावों का दौर जारी है. बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार निर्दलीय भी बीजेपी और कांग्रेस का सियासी गणित बिगाड़ रहे हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: हारने के बाद मतदान दल और पुलिस पर पथराव, 9 गिरफ्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ी कार्रवाई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर, दिग्गजों के रिश्तेदारों को निर्दलीयों ने दी पटखनी
Last Updated : Feb 23, 2025, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.