दुर्ग : भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र की पुलिस को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नेवई थाना क्षेत्र से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब 14 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा और एक कार जब्त किया है.
ओडिशा से गांजा लाकर भिलाई में खपाने की तैयारी : शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, "विशेष सूत्रों से पता चला कि कोमना नुआपाड़ा ओडिशा निवासी जीना तांडी (35) और व्यासदेव मांझी ओडिशा (38) एक महंगी कार में छुपाकर मादक पदार्थ गांजा भिलाई लाए हैं. लोकल एरिया में सप्लाई करने के लिए विवेकानंद यूनिवसिटी के पास नेवई बस्ती में उनके मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दोनों तस्करों को पकड़ लिया है."
"मुखबिर की सूचना पर नेवई बस्ती से दो लोगों को पकड़ा गया है. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 19 पैकेट में लगभग 14 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है." - सुखनंदन राठौर, शहर एएसपी, दुर्ग
दोनों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी : पुलिस दोनों तस्करों के खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, ताकि गांजा तस्करी के इस सिंडिकेट के बारे में और खुलासा हो सके.