दुर्ग: जिले में पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर नकेल भी कस रही है. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने सुपेला के कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी में एक युवक के पास से 6 ग्राम हेरोइन बरामद किया. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 हजार रुपये आंकी गई है. गांजा बेचते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है.
पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में हेरोइन की सप्लाई: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीने से पंजाब के रास्ते हेरोइन की सप्लाई की जा रही है. पंजाब से आने वाली ट्रकों के ट्रक ड्राइवर छत्तीसगढ़ के दुर्ग तक हेरोइन पहुंचाते हैं. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी में हेरोइन चिट्टा बेचने की फिराक में घूम रहा है. इसके बाद दुर्ग क्राइम ब्रांच और सुपेला थाने की टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया.
पुलिस ने ड्रग्स को किया जब्त : पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम हरजिंदर उर्फ बल्लू बताया. जो कि ठेकेदार कॉलोनी का रहने वाला है. जब उससे हेरोइन के बारे में पूछताछ की गई, तो पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह हेरोइन के लिए ग्राहक तलाश रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पर्स में 6 ग्राम हेरोइन पाई गई.
"दो अलग-अलग मामलों में तीन नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया गया है. एक सुपेला थाना क्षेत्र में 6 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया. वहीं दो आरोपी छावनी थाना क्षेत्र में 7 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार हुआ है. दोनों मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है." -सत्य प्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार: छावनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो युवकों के पास से 7 किलो गांजा जब्त किया है. ये गांजा बेचते पकड़े गए. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से दुर्ग में गांजा, शराब और ब्राउन शुगर के बाद अब हीरोइन भी धड़ल्ले से बिकने लगी है. हालांकि पुलिस भी आरोपियों पर नकेल कस रही है.