ETV Bharat / state

कहीं आप भी तो नकली पेट्रोल भरवा रहे हैं, मोतिहारी में हुआ बड़ा खुलासा - Duplicate Petrol

Duplicate Petrol Seized In Motihari : मोतिहारी में हजारों लीटर पेट्रोल को जब्त किया गया है. हालांकि इसके तस्कर भागने में सफल हो गए हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पेट्रोल पंप का कॉसेप्ट फोटो.
पेट्रोल पंप का कॉसेप्ट फोटो. (ANI)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 7:53 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में बड़ा खुलासा हुआ है. जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली पेट्रोल बनाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बरवाकला गांव में एक आम के बगीचा से 5 ड्रम में रखे करीब 1000 लीटर नकली पेट्रोल बरामद किया है. साथ ही 5 खाली ड्रम भी बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गए. पुलिस ने कारोबारियों के पहचान का दावा किया है.

मोतिहारी में नकली पेट्रोल जब्त : मिली जानकारी के अनुसार, घोड़ासहन में केमिकल के सहयोग से नकली पेट्रोल बनाकर नेपाल समेत जिला के आस पास में सप्लाई किया जाता है. जिसे दुकानदार बेचते हैं. घोड़ासहन पुलिस को बरवाकला गांव में नकली पेट्रोल के भंडारण किए जाने की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बरवाकला गांव के एक बगीचा में छापा मारा.

जब्त पेट्रोल.
जब्त पेट्रोल. (ETV Bharat)

1 हजार लीटर नकली पेट्रोल बरामद : छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गए. हालांकि बगीचा से लगभग एक हजार लीटर नकली पेट्रोल बरामद हुआ है, जो पांच ड्रम में रखे हुए थे. पुलिस ने नकली पेट्रोल को जब्त कर लिया है. फरार कारोबारियों में बरवाकला गांव के बालेश्वर राय, अविनाश कुमार, सुधीर कुमार और दरपा थाना क्षेत्र के विजय कुमार शामिल हैं.

जब्त पेट्रोल.
जब्त पेट्रोल. (ETV Bharat)

''घोड़ासहन के आस-पास के जगहों पर सप्लाई के लिए नकली पेट्रोल के भंडारण की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, तो पांच ड्रम नकली पेट्रोल और पांच खाली ड्रम बरामद हुए. इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहे. कारोबारियों की पहचान कर ली गई है. जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- अनुज कुमार पांडेय, घोड़ासहन थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

वैशाली में नकली पेट्रोल डीजल बनाने का पर्दाफाश, अति संवेदनशील इलाके में मिला तेल का भंडार

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में बड़ा खुलासा हुआ है. जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली पेट्रोल बनाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बरवाकला गांव में एक आम के बगीचा से 5 ड्रम में रखे करीब 1000 लीटर नकली पेट्रोल बरामद किया है. साथ ही 5 खाली ड्रम भी बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गए. पुलिस ने कारोबारियों के पहचान का दावा किया है.

मोतिहारी में नकली पेट्रोल जब्त : मिली जानकारी के अनुसार, घोड़ासहन में केमिकल के सहयोग से नकली पेट्रोल बनाकर नेपाल समेत जिला के आस पास में सप्लाई किया जाता है. जिसे दुकानदार बेचते हैं. घोड़ासहन पुलिस को बरवाकला गांव में नकली पेट्रोल के भंडारण किए जाने की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बरवाकला गांव के एक बगीचा में छापा मारा.

जब्त पेट्रोल.
जब्त पेट्रोल. (ETV Bharat)

1 हजार लीटर नकली पेट्रोल बरामद : छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गए. हालांकि बगीचा से लगभग एक हजार लीटर नकली पेट्रोल बरामद हुआ है, जो पांच ड्रम में रखे हुए थे. पुलिस ने नकली पेट्रोल को जब्त कर लिया है. फरार कारोबारियों में बरवाकला गांव के बालेश्वर राय, अविनाश कुमार, सुधीर कुमार और दरपा थाना क्षेत्र के विजय कुमार शामिल हैं.

जब्त पेट्रोल.
जब्त पेट्रोल. (ETV Bharat)

''घोड़ासहन के आस-पास के जगहों पर सप्लाई के लिए नकली पेट्रोल के भंडारण की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, तो पांच ड्रम नकली पेट्रोल और पांच खाली ड्रम बरामद हुए. इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहे. कारोबारियों की पहचान कर ली गई है. जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- अनुज कुमार पांडेय, घोड़ासहन थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

वैशाली में नकली पेट्रोल डीजल बनाने का पर्दाफाश, अति संवेदनशील इलाके में मिला तेल का भंडार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.