डूंगरपुर : जिले के गड़ा वाटेश्वर राशन डीलर की ओर से गरीबों के राशन को डकारने का मामला सामने आया है. रसद विभाग की जांच में दुकान के स्टोक में 255 क्विंटल गेहूं कम पाया गया है. इधर गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलर का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया है.
जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि उन्हें गड़ा वाटेश्वर राशन डीलर भंवरलाल खराड़ी की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसके बाद बुधवार को रसद विभाग की टीम ने राशन डीलर के यहां दबिश दी. इस दौरान राशन डीलर मौजूद नहीं था, जिस पर सरपंच और राशन डीलर के परिवार की मौजूदगी में स्टॉक की जांच की गई. स्टॉक के अनुसार राशन डीलर के यहां 261 क्विंटल राशन का गेंहू होना चाहिए थी, लेकिन जांच में मौके पर 255 क्विंटल कम मिला. ऐसे में राशन के गेंहू में गड़बड़ी मिलने पर जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलर का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : हाई लेवल समिति की बैठक: राशन डीलरों को 15 हजार रुपए मानदेय देने पर बनी सहमति
विभाग कराएगा मामला दर्ज : वहीं, गड़ा वाटेश्वर में राशन वितरण की व्यवस्था की जिम्मेदारी नजदीक के राशन डीलर को दी गई हैं. वहीं उन्होंने बताया कि कम मिले गेंहू की पूर्ति के लिए राशन डीलर को नोटिस जारी किया जाएगा. गेंहू की आपूर्ति नहीं करने पर विभाग की ओर से उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा.