दुमका : आज झारखंड की उप राजधानी दुमका में भी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो गई. भागलपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन जो दुमका होकर जाएगी उस ट्रेन का शुभारंभ किया गया. इसे लेकर दुमका स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका सांसद नलिन सोरेन सहित कई जनप्रतिनिधि और रेलवे के अधिकारी मौजूद थे. खास बात यह रही कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही इस एक्सप्रेस ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन इस क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
ट्रेन का भाड़ा कम करने का आग्रह
ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम पर पहुंचे झामुमो के दुमका सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि इस ट्रेन के लिए हम पीएम और रेल मंत्री को धन्यवाद देते हैं. अब यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हमने दुमका से लंबी दूरी की कई ट्रेनों की मांग रखी है. खास तौर पर दक्षिण भारत के लिए यहां से ट्रेन चालू हो क्योंकि काफी संख्या में इस क्षेत्र में ऐसे लोग हैं जो इलाज के लिए दक्षिण भारत जाते हैं. इसके साथ ही नलिन सोरेन ने रेल मंत्री से यह भी आग्रह किया कि वंदे भारत ट्रेन का किराया काफी अधिक है जो सभी के लिए संभव नहीं है. ऐसे में इस ट्रेन का किराया कम किया जाए.
बढ़ेंगे रोजगार के साधन
इस मौके पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह दुमका के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है, जिसे हमारी सरकार ने दिया है. उन्होंने कहा कि अब काफी कम समय में लोग हावड़ा और भागलपुर की दूरी तय करेंगे. इससे खास तौर पर व्यवसायियों को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कोलकाता के जो लोग बासुकीनाथ - देवघर पूजा करने आना चाहते हैं. वे इस ट्रेन से आसानी से एक दिन में पूजा कर लौट सकते हैं. इससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों में खुशहाली आएगी.
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बहुत जल्द इस रेल लाइन का दोहरीकरण होगा जिससे समय की बचत होगी. उन्होंने कहा कि जनता यह भली-भांति जानती है कि यह ट्रेन केंद्र की सरकार की देन है, प्रधानमंत्री मोदी की देन है. उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए यह जरूरी है कि लोग राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर काम करें.
जमकर हुआ शोर शराबा
वैसे तो यह मौका वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ का था पर यहां राजनीति भी काफी हुई. हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ भाजपा में शामिल हुई सीता सोरेन जब संबोधन के लिए मंच पर आईं तो उन्होंने इस ट्रेन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज हेमंत सरकार में जनता के हित के कोई काम नहीं हो रहे हैं. चारों तरफ लूट का आलम है. मुख्यमंत्री से लेकर राज्य के मंत्री जेल आना जाना कर रहे हैं. उनके इस संबोधन से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद झामुमो कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने सीता सोरेन के खिलाफ और हेमंत सोरेन के पक्ष में जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें: