ETV Bharat / state

शादी में बाधक बनने पर प्रेमिका को दी खौफनाक मौत, आरोपी गिरफ्तार - Murder In Love Affair - MURDER IN LOVE AFFAIR

Boyfriend arrested for murder. दुमका पुलिस ने युवती का अधजला शव बरामदगी मामले का खुलासा कर दिया है. युवती की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder In Love Affair
दुमका पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 13, 2024, 9:31 PM IST

दुमकाः जिले के मसानजोर डैम के नजदीक चार दिन पूर्व युवती की शव बरामदगी मामले का दुमका पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है. साथ ही मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. हत्या की वजह भी चौंकाने वाली निकली

हत्याकांड का खुलासा करते दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

परिजनों ने प्रेमी पर लगाया था हत्या का आरोप

एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि चार दिन पूर्व युवती का अधजला शव मसानजोर डैम के पास से पुलिस ने बरामद किया था. शव की शिनाख्त युवती के पति ने की थी. साथ ही युवती के पति और पिता ने देवघर के मोहनपुर निवासी कथित प्रेमी पवन चौधरी पर हत्या का आरोप लगाया था.

प्रेमी ने स्वीकार किया गुनाह

इधर, दुमका पुलिस की एक टीम देवघर पहुंचकर आरोपी युवक पवन चौधरी को हिरासत में लेकर मंगलवार को दुमका पहुंची और आरोपी से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

पवन से शादी करना चाहती थी युवती

दरअसल, युवती देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड की रहने वाली थी. उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व दुमका के रेलवे स्टेशन रोड में रहने वाले प्रकाश कापरी से हुई थी, पर पति प्रकाश के साथ पिछले कई वर्षों से उसकी नोक-झोंक हो रही थी. इस वजह से युवती हमेशा अपने मायके देवघर चली जाती थी. देवघर में ही उसका प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाले पवन चौधरी से चल रहा था. उसने अपने हाथ में पवन के नाम का टैटू भी बनवाया था.

इधर, पिछले कुछ महीनों से पवन चौधरी की शादी की बात उसके घर में चल रही थी. यह जानकारी मिलने पर युवती प्रेमी पवन पर यह दबाव बनाने लगी कि तुम मेरे साथ शादी करो. पवन का मन युवती से भर गया था. साथ ही उसके घरवाले भी युवती से अपने बेटे का विवाह नहीं करना चाहता थे.

गला घोंट कर की गई थी हत्या

इस दौरान जहां भी पवन के घरवाले उसकी शादी तय करने जाते, लड़की अपना और पवन का फोटो वहां भेजकर शादी रुकवा देती थी. चार दिन पूर्व गुस्से में आकर पवन उसे घुमाने के लिए मसानजोर डैम ले गया और बहस होने के बाद उसके ही दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. बाद में बाइक से पेट्रोल निकालकर उसको जला दिया. यह बात पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी पवन चौधरी ने अपने बयान में बताया है.

दुमका एसपी ने दी जानकारी

पुलिस सभागार में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि शादीशुदा होने के बाद भी महिला पवन के प्रेम में पागल थी. वह चाहती थी कि पवन उसे घर ले जाकर पत्नी की तरह रखे, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था. कई बार पवन के घरवालों ने भी युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह शादी की जिद पर अड़ी रही. एसपी ने बताया कि महिला अपनी बेटी को देवघर में अपनी बहन के घर छोड़कर मसानजोर डैम घूमने आई थी. वहां पर शादी करने की बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और इसी क्रम में गुस्से में आकर पवन ने उसकी हत्या कर दी.

प्रेमी के रवैये से परेशान थी युवती

पुलिस की पड़ताल में यह भी बात सामने आई है कि कुछ दिन पूर्व प्रेमी के रवैये से परेशान युवती ने सोशल मीडिया पर स्वयं जान देने की बात लिखी थी. अपने इंस्टाग्राम पर उसने लिखा कि वह आत्महत्या करेगी और उसकी मौत के लिए उसका प्रेमी पवन ही जिम्मेवार होगा, क्योंकि उसके सारे रास्ते बंद हो गए हैं और अब जान देने के अलावा कुछ नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें-

दुमका में मसानजोर डैम के पास मिला युवती का जला हुआ शव, जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम - Murder in Dumka

महिला के अधजले शव की हुई शिनाख्त, परिजनों ने प्रेमी पर जताया हत्या शक - Crime News

प्रेमिका ने डाला शादी का दबाव तो प्रेमी ने कर दी हत्या, शव को जलाकर फेंक दिया पहाड़ पर - Murder in love affair

दुमकाः जिले के मसानजोर डैम के नजदीक चार दिन पूर्व युवती की शव बरामदगी मामले का दुमका पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है. साथ ही मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. हत्या की वजह भी चौंकाने वाली निकली

हत्याकांड का खुलासा करते दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

परिजनों ने प्रेमी पर लगाया था हत्या का आरोप

एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि चार दिन पूर्व युवती का अधजला शव मसानजोर डैम के पास से पुलिस ने बरामद किया था. शव की शिनाख्त युवती के पति ने की थी. साथ ही युवती के पति और पिता ने देवघर के मोहनपुर निवासी कथित प्रेमी पवन चौधरी पर हत्या का आरोप लगाया था.

प्रेमी ने स्वीकार किया गुनाह

इधर, दुमका पुलिस की एक टीम देवघर पहुंचकर आरोपी युवक पवन चौधरी को हिरासत में लेकर मंगलवार को दुमका पहुंची और आरोपी से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

पवन से शादी करना चाहती थी युवती

दरअसल, युवती देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड की रहने वाली थी. उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व दुमका के रेलवे स्टेशन रोड में रहने वाले प्रकाश कापरी से हुई थी, पर पति प्रकाश के साथ पिछले कई वर्षों से उसकी नोक-झोंक हो रही थी. इस वजह से युवती हमेशा अपने मायके देवघर चली जाती थी. देवघर में ही उसका प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाले पवन चौधरी से चल रहा था. उसने अपने हाथ में पवन के नाम का टैटू भी बनवाया था.

इधर, पिछले कुछ महीनों से पवन चौधरी की शादी की बात उसके घर में चल रही थी. यह जानकारी मिलने पर युवती प्रेमी पवन पर यह दबाव बनाने लगी कि तुम मेरे साथ शादी करो. पवन का मन युवती से भर गया था. साथ ही उसके घरवाले भी युवती से अपने बेटे का विवाह नहीं करना चाहता थे.

गला घोंट कर की गई थी हत्या

इस दौरान जहां भी पवन के घरवाले उसकी शादी तय करने जाते, लड़की अपना और पवन का फोटो वहां भेजकर शादी रुकवा देती थी. चार दिन पूर्व गुस्से में आकर पवन उसे घुमाने के लिए मसानजोर डैम ले गया और बहस होने के बाद उसके ही दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. बाद में बाइक से पेट्रोल निकालकर उसको जला दिया. यह बात पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी पवन चौधरी ने अपने बयान में बताया है.

दुमका एसपी ने दी जानकारी

पुलिस सभागार में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि शादीशुदा होने के बाद भी महिला पवन के प्रेम में पागल थी. वह चाहती थी कि पवन उसे घर ले जाकर पत्नी की तरह रखे, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था. कई बार पवन के घरवालों ने भी युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह शादी की जिद पर अड़ी रही. एसपी ने बताया कि महिला अपनी बेटी को देवघर में अपनी बहन के घर छोड़कर मसानजोर डैम घूमने आई थी. वहां पर शादी करने की बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और इसी क्रम में गुस्से में आकर पवन ने उसकी हत्या कर दी.

प्रेमी के रवैये से परेशान थी युवती

पुलिस की पड़ताल में यह भी बात सामने आई है कि कुछ दिन पूर्व प्रेमी के रवैये से परेशान युवती ने सोशल मीडिया पर स्वयं जान देने की बात लिखी थी. अपने इंस्टाग्राम पर उसने लिखा कि वह आत्महत्या करेगी और उसकी मौत के लिए उसका प्रेमी पवन ही जिम्मेवार होगा, क्योंकि उसके सारे रास्ते बंद हो गए हैं और अब जान देने के अलावा कुछ नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें-

दुमका में मसानजोर डैम के पास मिला युवती का जला हुआ शव, जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम - Murder in Dumka

महिला के अधजले शव की हुई शिनाख्त, परिजनों ने प्रेमी पर जताया हत्या शक - Crime News

प्रेमिका ने डाला शादी का दबाव तो प्रेमी ने कर दी हत्या, शव को जलाकर फेंक दिया पहाड़ पर - Murder in love affair

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.