ETV Bharat / state

महिला के अधजले शव की हुई शिनाख्त, परिजनों ने प्रेमी पर जताया हत्या शक - Crime News - CRIME NEWS

Burnt body of woman found in Dumka. दुमका में महिला का अधजला शव मिला, पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. मृतका के परिजनों ने महिला के कथित प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Police Identified Half Burnt Body
दुमका पुलिस (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 8:07 PM IST

दुमकाः शुक्रवार 9 अगस्त को दुमका के मसानजोर डैम के पास सड़क किनारे मिले महिला के अधजले शव की सोमवार को शिनाख्त हो गई है. महिला का ससुराल दुमका रेलवे स्टेशन के इलाके में है. महिला के पति ने पोस्टमार्टम हाउस में शव की शिनाख्त की और उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पांच वर्ष पूर्व महिला की हुई थी शादी

महिला के पति ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह स्थानीय बाजार में मछली बेचता है. उसने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी देवघर जिला में हुई थी. शादी के दूसरे साल एक बेटी का जन्म हुआ. उसने बताया कि दो साल के बाद उसे जानकारी हुई कि पत्नी का प्रेम संबंध उसके मायके से करीब एक किलोमीटर दूर पर रहने वाले पवन चौधरी नामक शख्स से है. वह अक्सर उससे फोन पर बात करती थी.

महिला के पति ने बताया कि बेटी को जन्म देने के बाद पत्नी बिना बताए घर से अपने मायके देवघर चली जाती थी. दो अगस्त को उसे देवघर से लेकर आए थे. फिर वह दूसरे दिन भाग गई थी. पत्नी पहले भी कई बार भागी थी और लौटकर आ गई थी, इसलिए पत्नी के गुम होने की सूचना थाना को देना जरूरी नहीं समझा. उसे क्या क्या पता था कि इस बार उसकी लाश वापस आएगी.

मृतका के पिता ने पवन पर लगाया हत्या का आरोप

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता देवघर से दुमका पहुंच गए हैं. उन्होंने पवन चौधरी नामक शख्स पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की दोस्ती पवन से थी. शव की शिनाख्त होने और हत्याकांड में प्रेमी का नाम सामने आने के बाद अब पुलिस पवन की तलाश में जुट गई है. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए दुमका पुलिस देवघर रवाना

इस पूरे मामले पर दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि महिला के अधजले शव की पहचान हो गई है. वह देवघर की रहने वाली थी और दुमका नगर थाना क्षेत्र में उसकी शादी हुई थी. घरवालों ने उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस की एक टीम को प्रेमी के घर भेजा गया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा.

ये भी पढ़ें-

दुमका में मसानजोर डैम के पास मिला युवती का जला हुआ शव, जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम - Murder in Dumka

प्रेमिका ने डाला शादी का दबाव तो प्रेमी ने कर दी हत्या, शव को जलाकर फेंक दिया पहाड़ पर - Murder in love affair

व्यक्ति अपनी 62 वर्षीय पत्नी पर करता था शक, किसी दूसरे से बात करने पर हो जाता था आग बबूला, कुदाल से काटकर की हत्या - Murder in Dumka

दुमकाः शुक्रवार 9 अगस्त को दुमका के मसानजोर डैम के पास सड़क किनारे मिले महिला के अधजले शव की सोमवार को शिनाख्त हो गई है. महिला का ससुराल दुमका रेलवे स्टेशन के इलाके में है. महिला के पति ने पोस्टमार्टम हाउस में शव की शिनाख्त की और उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पांच वर्ष पूर्व महिला की हुई थी शादी

महिला के पति ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह स्थानीय बाजार में मछली बेचता है. उसने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी देवघर जिला में हुई थी. शादी के दूसरे साल एक बेटी का जन्म हुआ. उसने बताया कि दो साल के बाद उसे जानकारी हुई कि पत्नी का प्रेम संबंध उसके मायके से करीब एक किलोमीटर दूर पर रहने वाले पवन चौधरी नामक शख्स से है. वह अक्सर उससे फोन पर बात करती थी.

महिला के पति ने बताया कि बेटी को जन्म देने के बाद पत्नी बिना बताए घर से अपने मायके देवघर चली जाती थी. दो अगस्त को उसे देवघर से लेकर आए थे. फिर वह दूसरे दिन भाग गई थी. पत्नी पहले भी कई बार भागी थी और लौटकर आ गई थी, इसलिए पत्नी के गुम होने की सूचना थाना को देना जरूरी नहीं समझा. उसे क्या क्या पता था कि इस बार उसकी लाश वापस आएगी.

मृतका के पिता ने पवन पर लगाया हत्या का आरोप

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता देवघर से दुमका पहुंच गए हैं. उन्होंने पवन चौधरी नामक शख्स पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की दोस्ती पवन से थी. शव की शिनाख्त होने और हत्याकांड में प्रेमी का नाम सामने आने के बाद अब पुलिस पवन की तलाश में जुट गई है. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए दुमका पुलिस देवघर रवाना

इस पूरे मामले पर दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि महिला के अधजले शव की पहचान हो गई है. वह देवघर की रहने वाली थी और दुमका नगर थाना क्षेत्र में उसकी शादी हुई थी. घरवालों ने उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस की एक टीम को प्रेमी के घर भेजा गया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा.

ये भी पढ़ें-

दुमका में मसानजोर डैम के पास मिला युवती का जला हुआ शव, जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम - Murder in Dumka

प्रेमिका ने डाला शादी का दबाव तो प्रेमी ने कर दी हत्या, शव को जलाकर फेंक दिया पहाड़ पर - Murder in love affair

व्यक्ति अपनी 62 वर्षीय पत्नी पर करता था शक, किसी दूसरे से बात करने पर हो जाता था आग बबूला, कुदाल से काटकर की हत्या - Murder in Dumka

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.