दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव में दुमका सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोरेन ने जामा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तरबंधा स्थित बूथ संख्या 158 पर मतदान किया है. मतदान के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुनील सोरेन ने कहा कि मेरी जीत तो सुनिश्चित है ही साथ ही साथ झारखंड में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
राज्य सरकार और झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन पर साधा निशाना
दुमका के पूर्व सांसद और इस बार दुमका विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोरेन का कहना है कि हेमंत सरकार ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में जनता के हित में कोई काम नहीं किया है. इसका जवाब जनता वोट के माध्यम से दे रही है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि दुमका के जो वर्तमान विधायक बसंत सोरेन हैं, वे इस बार झामुमो प्रत्याशी भी हैं. सुनील सोरेन ने कहा कि बसंत सोरेन ने यहां के खनिज पदार्थों की जमकर लूटपाट की है.
सुनील सोरेन ने कहा कि बसंत सोरेन ने सभी जगह जबरदस्ती कर प्राकृतिक संसाधनों को अपने हाथ में ले लिया है. ऐसे व्यक्ति को अब जनता बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. जनता ने अब उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है. सुनील सोरेन ने कहा कि मेरी जीत तो सुनिश्चित है ही साथ ही साथ इस बार झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बता दें कि झारखंड में दूसरे चरण के मतदान में 12 जिले के 38 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान जारी है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इन वीआईपी वोटरों ने किया मतदान, आम लोगों से भी वोटिंग की अपील