ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बीजेपी से दुमका प्रत्याशी सुनील सोरेन किया मतदान, कहा-जीत सुनिश्चित

दुमका विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोरेन ने कहा कि इस बार दुमका के साथ झारखंड में भी बीजेपी की सरकार बनेगी.

dumka-candidate-sunil-soren-said-after-voting-bjp-government-sure-in-jharkhand
मतदान के बाद दुमका से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव में दुमका सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोरेन ने जामा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तरबंधा स्थित बूथ संख्या 158 पर मतदान किया है. मतदान के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुनील सोरेन ने कहा कि मेरी जीत तो सुनिश्चित है ही साथ ही साथ झारखंड में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

राज्य सरकार और झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन पर साधा निशाना

दुमका के पूर्व सांसद और इस बार दुमका विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोरेन का कहना है कि हेमंत सरकार ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में जनता के हित में कोई काम नहीं किया है. इसका जवाब जनता वोट के माध्यम से दे रही है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि दुमका के जो वर्तमान विधायक बसंत सोरेन हैं, वे इस बार झामुमो प्रत्याशी भी हैं. सुनील सोरेन ने कहा कि बसंत सोरेन ने यहां के खनिज पदार्थों की जमकर लूटपाट की है.

मतदान के बाद ईटीवी भारत से बतचीत करते दुमका प्रत्याशी सुनील सोरेन (ईटीवी भारत)

सुनील सोरेन ने कहा कि बसंत सोरेन ने सभी जगह जबरदस्ती कर प्राकृतिक संसाधनों को अपने हाथ में ले लिया है. ऐसे व्यक्ति को अब जनता बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. जनता ने अब उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है. सुनील सोरेन ने कहा कि मेरी जीत तो सुनिश्चित है ही साथ ही साथ इस बार झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बता दें कि झारखंड में दूसरे चरण के मतदान में 12 जिले के 38 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान जारी है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इन वीआईपी वोटरों ने किया मतदान, आम लोगों से भी वोटिंग की अपील

Jharkhand Assembly Elections 2024: महेशपुर झामुमो के प्रत्याशी स्टीफन मरांडी ने किया मतदान, कहा- संथाल में जीतेंगे 18 में 16 सीट

लाइव Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक ओवरऑल 12.71 % मतदान

दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव में दुमका सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोरेन ने जामा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तरबंधा स्थित बूथ संख्या 158 पर मतदान किया है. मतदान के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुनील सोरेन ने कहा कि मेरी जीत तो सुनिश्चित है ही साथ ही साथ झारखंड में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

राज्य सरकार और झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन पर साधा निशाना

दुमका के पूर्व सांसद और इस बार दुमका विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोरेन का कहना है कि हेमंत सरकार ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में जनता के हित में कोई काम नहीं किया है. इसका जवाब जनता वोट के माध्यम से दे रही है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि दुमका के जो वर्तमान विधायक बसंत सोरेन हैं, वे इस बार झामुमो प्रत्याशी भी हैं. सुनील सोरेन ने कहा कि बसंत सोरेन ने यहां के खनिज पदार्थों की जमकर लूटपाट की है.

मतदान के बाद ईटीवी भारत से बतचीत करते दुमका प्रत्याशी सुनील सोरेन (ईटीवी भारत)

सुनील सोरेन ने कहा कि बसंत सोरेन ने सभी जगह जबरदस्ती कर प्राकृतिक संसाधनों को अपने हाथ में ले लिया है. ऐसे व्यक्ति को अब जनता बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. जनता ने अब उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है. सुनील सोरेन ने कहा कि मेरी जीत तो सुनिश्चित है ही साथ ही साथ इस बार झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बता दें कि झारखंड में दूसरे चरण के मतदान में 12 जिले के 38 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान जारी है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इन वीआईपी वोटरों ने किया मतदान, आम लोगों से भी वोटिंग की अपील

Jharkhand Assembly Elections 2024: महेशपुर झामुमो के प्रत्याशी स्टीफन मरांडी ने किया मतदान, कहा- संथाल में जीतेंगे 18 में 16 सीट

लाइव Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक ओवरऑल 12.71 % मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.