वाराणसी: 1 जून शनिवार को अंतिम चरण में होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुबह निर्धारित वक्त पर चुनाव शुरू होगा, लेकिन वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अगर आप परेशानी से बचना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि विश्वनाथ मंदिर का गेट नंबर एक और दो कल पूर्णतया बंद रहेगा. इसके पीछे वजह ये बताई गई है कि इन दोनों गेट के पास मतदान केंद्र बने हैं. जिसकी वजह से विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने चार में से दो गेट को कल चुनाव खत्म होने तक बंद करने का निर्णय लिया है.
इस बारे में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के विशेष कार्य अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि कल होने वाले मतदान को लेकर वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर ने भी भक्तों को परेशानी से बचाने के लिए कुछ बदलाव किए हैं. उन्होंने बताया कि विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर एक यानी ढूंढीराज गणेश प्वाइंट और गेट नंबर 2 सरस्वती फाटक इंट्री प्वाइंट, इन दोनों के पास मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसकी वजह से यहां पर भक्तों को आने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
इसे दृष्टिगत रखते हुए विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने इन दोनों इंट्री प्वाइंट्स को कल मतदान खत्म होने तक बंद रखने का निर्णय लिया है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन का कहना है कि भक्त इसलिए इन दोनों इंट्री प्वाइंट्स से बेवजह परेशानी उठाकर एंट्री लेने के लिए परेशान न हों, इसकी जगह पर गेट नंबर 4 यानी छत्ता द्वार जिसे वीआईपी इंट्री पॉइंट भी कहते हैं और गेट नंबर 3 यानी गंगा द्वार, इन दोनों इंट्री प्वाइंट्स को ओपन किया गया है. अन्य इंट्री पॉइंट से कल लोगों को प्रवेश और निकासी दोनों की व्यवस्था की जाएगी.