भीलवाड़ा. जिले में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने भीलवाड़ा जिले में संचालित समस्त सरकारी व निजी विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक आज अवकाश घोषित किया है.
भीलवाड़ा जिले में पिछले दो दिनों से कहीं जगह रिमझिम तो कहीं जगह मूलाधार बारिश हो रही है. वहीं 16 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने भीलवाड़ा जिले में भारी वर्षा की चेतावनी दी है. ऐसे में जिला कलेक्टर नमित मेहता की निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू ने आज जिले में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक समस्त सरकारी व निजी विद्यालय में अवकाश घोषित किया है. इसके आदेश जारी करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने लिखा है कि इस आदेश की जिले के समस्त संस्था प्रधान पालना करें.
इसे भी पढ़ें : नौनिहालों को राहत, आज जयपुर ग्रामीण के 5 ब्लॉक की स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की छुट्टी - School Holidays In Jaipur
ये है बांधों की स्थिति : भीलवाड़ा जिले में कुल 60 बांध व तालाब स्थित है, उनमें से फिलहाल महज एक बाध व एक तालाब ही लबालब हुआ है. ऐसे में बाकी सभी बांध व तालाब पानी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं जिले से गुजरने वाली खारी, कोठारी व बनास नदी में भी पानी की आवक ना के बराबर हुई है.
इसे भी पढ़ें : जयपुर की आज प्राइमेरी स्कूलों के बच्चों की छुट्टी, भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन का निर्णय - children Holiday of primary schools