जयपुर: सोमवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक डीप डिप्रेशन बना हुआ है. इससे आगामी 24 घंटों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने और कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है. 18 सितंबर को भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. कोटा और उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने के आसार है.
पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं मध्यम व कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। pic.twitter.com/Q7DaK8UcVH
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 16, 2024
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान 18 और 19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र के साथ ही बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 16 सितम्बर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 16, 2024
🔷पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गयी| पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा| राज्य में सर्वाधिक वर्षा पूर्वी राजस्थान के नाथद्वारा (जिला राजसमंद) में 65.0 मि.मी. दर्ज की गई।
इसे भी पढ़ें : सवाई माधोपुर के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में, कई गांव अब भी जलमग्न - Dozens of Villages in Grip of Flood
फिलहाल नाथद्वारा में सर्वाधिक बारिश : मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई, तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक वर्षा पूर्वी राजस्थान के नाथद्वारा (जिला राजसमंद) में 65.0 मि.मी. दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री श्रीगंगानगर में और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री धौलपुर में दर्ज किया गया.