ETV Bharat / state

राजस्थान में फिर से मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, इन संभागों में बारिश के आसार - Rajasthan Mausam Update - RAJASTHAN MAUSAM UPDATE

पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक वर्षा पूर्वी राजस्थान के नाथद्वारा में 65.0 मि.मी. दर्ज की गई.

RAJASTHAN MAUSAM UPDATE
बारिश को लेकर बड़ा अपडेट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 4:19 PM IST

जयपुर: सोमवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक डीप डिप्रेशन बना हुआ है. इससे आगामी 24 घंटों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने और कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है. 18 सितंबर को भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. कोटा और उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने के आसार है.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान 18 और 19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र के साथ ही बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : सवाई माधोपुर के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में, कई गांव अब भी जलमग्न - Dozens of Villages in Grip of Flood

फिलहाल नाथद्वारा में सर्वाधिक बारिश : मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई, तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक वर्षा पूर्वी राजस्थान के नाथद्वारा (जिला राजसमंद) में 65.0 मि.मी. दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री श्रीगंगानगर में और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री धौलपुर में दर्ज किया गया.

जयपुर: सोमवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक डीप डिप्रेशन बना हुआ है. इससे आगामी 24 घंटों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने और कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है. 18 सितंबर को भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. कोटा और उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने के आसार है.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान 18 और 19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र के साथ ही बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : सवाई माधोपुर के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में, कई गांव अब भी जलमग्न - Dozens of Villages in Grip of Flood

फिलहाल नाथद्वारा में सर्वाधिक बारिश : मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई, तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक वर्षा पूर्वी राजस्थान के नाथद्वारा (जिला राजसमंद) में 65.0 मि.मी. दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री श्रीगंगानगर में और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री धौलपुर में दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.