ETV Bharat / state

समर वेकेशन के चलते योग दिवस पर स्कूली छात्रों को जोड़ना होगा चुनौती, शिक्षकों ने भी रखी ये मांग - Teachers demand - TEACHERS DEMAND

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी आवश्यक रूप से भाग लेने के निर्देश जारी किए गए हैं. समर वेकेशन के चलते छात्रों को कार्यक्रम में शामिल करना किसी चुनौती से कम नहीं है.

students on Yoga Day
students on Yoga Day (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 12:36 PM IST

जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी आवश्यक रूप से भाग लेने के निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि अभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं, ऐसे में छात्रों को मुख्य कार्यक्रम से जोड़ना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. वहीं शिक्षकों ने भी घर के पास में स्थित स्कूल में उपस्थित होकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा बनने की मांग उठाई है. 21 जून को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में सुबह 7:00 से 8:00 तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों को विद्यालयों में लगे पीटीआई के निर्देशन में भाग लेने के निर्देश जारी किए हैं.

स्कूल शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. जिसके अनुसार देशभक्ति गीतों के साथ योग किया जाएगा और आयुष मंत्रालय के ऐप पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी. ऐसे में इस कार्यक्रम से केवल शिक्षक और छात्र ही नहीं बल्कि एसडीएमसी, एसएमसी, पीटीएम के सदस्यों को भी जोड़ने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी ये कार्यक्रम आयोजित करने और तेज गर्मी को मद्देनजर रखते हुए पीने का साफ पानी, मेडिकल किट की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. इन आयोजनों में स्थानीय स्तर पर स्काउट गाइड्स को भी योग प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त करने के निर्देशित किया गया है. हालांकि फिलहाल स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं ऐसे में छात्रों को योग दिवस कार्यक्रम से जोड़ना चुनौती पूर्ण रहेगा. अधिकतर शिक्षक भी अपने कार्य क्षेत्र से दूर गृह जिलों में है. ऐसे में शिक्षक संगठनों ने भी घर के पास स्थित स्कूलों में उपस्थित दर्ज करने की मांग की है.

पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर SMS स्टेडियम में होगा राज्यस्तरीय समारोह, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

आपको बता दें कि राज्य स्तरीय समारोह के लिए शिक्षा विभाग को नोडल नियुक्त किया गया है. जिस पर आयुष विभाग से समन्वय कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी होगी. यही वजह है कि शिक्षा विभाग के शासन सचिव ने छात्रों और शिक्षकों में उत्साह का संचार करने के लिए अपने निर्देशों में ये तक कहा है कि शिक्षा विभाग की अच्छी सहभागिता के बिना ये कार्यक्रम सफल होना मुमकिन नहीं.

जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी आवश्यक रूप से भाग लेने के निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि अभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं, ऐसे में छात्रों को मुख्य कार्यक्रम से जोड़ना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. वहीं शिक्षकों ने भी घर के पास में स्थित स्कूल में उपस्थित होकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा बनने की मांग उठाई है. 21 जून को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में सुबह 7:00 से 8:00 तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों को विद्यालयों में लगे पीटीआई के निर्देशन में भाग लेने के निर्देश जारी किए हैं.

स्कूल शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. जिसके अनुसार देशभक्ति गीतों के साथ योग किया जाएगा और आयुष मंत्रालय के ऐप पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी. ऐसे में इस कार्यक्रम से केवल शिक्षक और छात्र ही नहीं बल्कि एसडीएमसी, एसएमसी, पीटीएम के सदस्यों को भी जोड़ने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी ये कार्यक्रम आयोजित करने और तेज गर्मी को मद्देनजर रखते हुए पीने का साफ पानी, मेडिकल किट की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. इन आयोजनों में स्थानीय स्तर पर स्काउट गाइड्स को भी योग प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त करने के निर्देशित किया गया है. हालांकि फिलहाल स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं ऐसे में छात्रों को योग दिवस कार्यक्रम से जोड़ना चुनौती पूर्ण रहेगा. अधिकतर शिक्षक भी अपने कार्य क्षेत्र से दूर गृह जिलों में है. ऐसे में शिक्षक संगठनों ने भी घर के पास स्थित स्कूलों में उपस्थित दर्ज करने की मांग की है.

पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर SMS स्टेडियम में होगा राज्यस्तरीय समारोह, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

आपको बता दें कि राज्य स्तरीय समारोह के लिए शिक्षा विभाग को नोडल नियुक्त किया गया है. जिस पर आयुष विभाग से समन्वय कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी होगी. यही वजह है कि शिक्षा विभाग के शासन सचिव ने छात्रों और शिक्षकों में उत्साह का संचार करने के लिए अपने निर्देशों में ये तक कहा है कि शिक्षा विभाग की अच्छी सहभागिता के बिना ये कार्यक्रम सफल होना मुमकिन नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.