कोटा. जिले के रामगंजमंडी इलाके में एक महिला ने एक अन्य दूसरी महिला पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. गंभीर घायल होने पर उसे पहले रामगंजमंडी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. आपसी रंजिश के चलते वारदात की बात सामने आई है. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर एक दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रामगंजमंडी थाना अधिकारी रामनारायण भांवरिया ने बताया कि घायल महिला 30 वर्षीय नसीम है, जो की सब्जी लेने के लिए खैराबाद हाट में गई थी. वहां शहनाज उर्फ रानू अपने पति इमरान के साथ पहुंची. दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद शहनाज ने चाकू से वार कर नसीम को घायल कर दिया. इस बीच पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव भी किया, लेकिन नसीम के पेट और गले पर चाकू से घाव हो गए. इस दौरान मौका पाकर घटनास्थल से दोनों आरोपी फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल को अस्पताल भेजा गया.
सीआई भांवरिया ने बताया कि नसीम के परिवार और इमरान के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है, लेकिन आपस में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. नसीम के पति के यहां पर इमरान नौकरी करता था. इसके बाद दोनों में कुछ विवाद हो गया था. इसी घटना को लेकर यह वारदात अंजाम में लाई गई है. इमरान और शहनाज की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ है.