ETV Bharat / state

मिल में साथ काम करने वाले युवक से हो गया लगाव, इसलिए जबरन करा दिया लिंग परिवर्तन - Forced gender change - FORCED GENDER CHANGE

मुजफ्फरनगर में युवक का लिंग परिवर्तन कराने के लिए उसका ऑपरेशन कराने वाले ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने कहा है कि पीड़ित युवक से उसे लगाव हो गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 2:30 PM IST

मुजफ्फरनगर : युवक का लिंग परिवर्तन कराने के लिए उसका ऑपरेशन कराने वाले ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने कहा है कि पीड़ित युवक से उसे लगाव हो गया था. इसीलिए उसने उसका लिंग परिवर्तित कराने के लिए आपरेशन करा दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की छानबीन में सामने आाय है कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में आरोपी ने पीड़ित का नकली पिता बनकर आपरेशन संबंधित कागजों पर हस्ताक्षर किए थे. शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित युवक पेपर मिल में श्रमिक है. उसके साथ शाहपुर के सोरम निवासी ओमप्रकाश भी काम करता था. ओमप्रकाश ने युवक को बहला फुसलाकर आदर्श कालोनी में रख लिया था. वह युवक से खाना भी बनवाता था. पीड़ित का आरोप है कि ओमप्रकाश उसके साथ दो वर्ष से कुकर्म कर रहा था. उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता था. पांच जून को आपरेशन कराकर लिंग परिवर्तन करा दिया था.

इस मामले में सीएमओ डॉ. एमएस फौजदार ने बताया कि उनके पास इस संबंध में जांच के लिए पत्र आने पर कार्रवाई की जाएगी और उसके बाद चिकित्सकीय दृष्टिकोण व पीड़ित के बयान आदि पर जांच होगी.

बता दें कि गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन और पीड़ित युवक के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज पर धरना दिया था. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें :मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में कराया युवक का लिंग परिवर्तन, भाकियू ने किया हंगामा

मुजफ्फरनगर : युवक का लिंग परिवर्तन कराने के लिए उसका ऑपरेशन कराने वाले ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने कहा है कि पीड़ित युवक से उसे लगाव हो गया था. इसीलिए उसने उसका लिंग परिवर्तित कराने के लिए आपरेशन करा दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की छानबीन में सामने आाय है कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में आरोपी ने पीड़ित का नकली पिता बनकर आपरेशन संबंधित कागजों पर हस्ताक्षर किए थे. शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित युवक पेपर मिल में श्रमिक है. उसके साथ शाहपुर के सोरम निवासी ओमप्रकाश भी काम करता था. ओमप्रकाश ने युवक को बहला फुसलाकर आदर्श कालोनी में रख लिया था. वह युवक से खाना भी बनवाता था. पीड़ित का आरोप है कि ओमप्रकाश उसके साथ दो वर्ष से कुकर्म कर रहा था. उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता था. पांच जून को आपरेशन कराकर लिंग परिवर्तन करा दिया था.

इस मामले में सीएमओ डॉ. एमएस फौजदार ने बताया कि उनके पास इस संबंध में जांच के लिए पत्र आने पर कार्रवाई की जाएगी और उसके बाद चिकित्सकीय दृष्टिकोण व पीड़ित के बयान आदि पर जांच होगी.

बता दें कि गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन और पीड़ित युवक के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज पर धरना दिया था. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें :मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में कराया युवक का लिंग परिवर्तन, भाकियू ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.