ETV Bharat / state

दिल्ली में तेज बारिश से निजामुद्दीन इलाके के कब्रिस्तान में भरा पानी, कई कब्रें क्षतिग्रस्त - water fill IN Nizamuddin cemetery

water fillED IN Nizamuddin cemetery: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित कब्रिस्तान में बारिश से कब्रिस्तान में 6 फीट पानी भर गया. इससे कई कब्रें क्षतिग्रस्त हो गई. पूर्व मेयर फरहाद सूरी की पहल पर नगर निगम की मदद से पानी की निकासी शुरू कर दी गई है. जल्द इलाके से पूरा पानी निकाल दिया जाएगा.

कब्रिस्तान में जल भराव से कई कब्रें हुई क्षतिग्रस्त
कब्रिस्तान में जल भराव से कई कब्रें हुई क्षतिग्रस्त (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 3, 2024, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तेज बारिश के बाद कई जगह पर जल भराव देखने को मिला. इसी कड़ी में निजामुद्दीन इलाके में स्थित कब्रिस्तान में भी भारी जल भराव हो गया. यह जल भराव बारहपुरा नाला के बैक मारने के कारण कब्रिस्तान की दीवार टूटने के कारण हुआ था. इस वजह से कब्रिस्तान में करीब 5 से 6 फीट पानी भर गया था, जिसके कारण यहां कई कब्र क्षतिग्रस्त हुई है.

पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने बताया कि यह कब्रिस्तान 700 साल पुराना है. इसमें हजारों कब्र है. शुक्रवार को हुई बारिश के दौरान बारहपुरा नाले ने बैक मारा और इससे कब्रिस्तान की दीवार टूट गई. इसके बाद कब्रिस्तान में सीवर और नाले का गंदा पानी चाला आया और कब्रिस्तान में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया. लेकिन प्रशासन ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया. इसके बाद पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने अपनी पहल पर कॉरपोरेशन से संपर्क किया और फिर पंप के जरिए और लोगों की मदद से यहां का पानी निकलवाया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बारिश के बाद कई इलाकों में हुआ जलभराव, लोगों के लिए बना परेशानी का सबब

चूंकि यहां करीब एक हफ्ते तक भरा रहा गया, जिसकी वजह कब्रिस्तान में कई कब्र क्षतिग्रस्त हुई और यहां पर कीचड़ भर गया.है. जहां मिट्टी नहीं है वहां कई कब्र धंस गई है. पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने कहा हमलोग अगले रविवार को समाज की मीटिंग करेंगे. इसमें लोगों के आर्थिक सहयोग से कब्रिस्तान की मरम्मती का काम कराया जाएगा. और भविष्य के लिए कुछ ठोस योजना बनाई जाएगी. फरहाद सूरी ने कहा कि हम खुद चंदा की राशि से दो मोटर पंप खरीदने की योजना बना रहे हैं. जिससे बाद के दिनों में ऐसी समस्या का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें : दिल्लीवालों को मिली उमस से राहत, बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना; जानिए- क्या है अगले दो दिनों में बारिश को लेकर अपडेट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तेज बारिश के बाद कई जगह पर जल भराव देखने को मिला. इसी कड़ी में निजामुद्दीन इलाके में स्थित कब्रिस्तान में भी भारी जल भराव हो गया. यह जल भराव बारहपुरा नाला के बैक मारने के कारण कब्रिस्तान की दीवार टूटने के कारण हुआ था. इस वजह से कब्रिस्तान में करीब 5 से 6 फीट पानी भर गया था, जिसके कारण यहां कई कब्र क्षतिग्रस्त हुई है.

पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने बताया कि यह कब्रिस्तान 700 साल पुराना है. इसमें हजारों कब्र है. शुक्रवार को हुई बारिश के दौरान बारहपुरा नाले ने बैक मारा और इससे कब्रिस्तान की दीवार टूट गई. इसके बाद कब्रिस्तान में सीवर और नाले का गंदा पानी चाला आया और कब्रिस्तान में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया. लेकिन प्रशासन ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया. इसके बाद पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने अपनी पहल पर कॉरपोरेशन से संपर्क किया और फिर पंप के जरिए और लोगों की मदद से यहां का पानी निकलवाया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बारिश के बाद कई इलाकों में हुआ जलभराव, लोगों के लिए बना परेशानी का सबब

चूंकि यहां करीब एक हफ्ते तक भरा रहा गया, जिसकी वजह कब्रिस्तान में कई कब्र क्षतिग्रस्त हुई और यहां पर कीचड़ भर गया.है. जहां मिट्टी नहीं है वहां कई कब्र धंस गई है. पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने कहा हमलोग अगले रविवार को समाज की मीटिंग करेंगे. इसमें लोगों के आर्थिक सहयोग से कब्रिस्तान की मरम्मती का काम कराया जाएगा. और भविष्य के लिए कुछ ठोस योजना बनाई जाएगी. फरहाद सूरी ने कहा कि हम खुद चंदा की राशि से दो मोटर पंप खरीदने की योजना बना रहे हैं. जिससे बाद के दिनों में ऐसी समस्या का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें : दिल्लीवालों को मिली उमस से राहत, बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना; जानिए- क्या है अगले दो दिनों में बारिश को लेकर अपडेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.